कांग्रेस सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने की प्रेसवार्ता लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. पहले दो चरणों की वोटिंग के बारे में आपको पता है कि दो चरणों के चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन बहुत आगे है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अब 400 की बात नहीं कर रहा है, 250 की बात कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गारंटी देना बंद कर दी है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में कहीं हिंदू मुस्लिम नहीं है, कहीं 370 की बात नहीं है. भाजपा के किसी प्रचार प्रसार में अटल बिहारी का नाम नहीं है. उनके कामों की कोई प्रशंसा नहीं है.
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज भाजपा 70 सालों में क्या हुआ इसकी बात करती है. इस 70 वर्षों में 55 साल कांग्रेस के प्रधानमंत्री रहे हैं. इसके अलावा कई और राजनीतिक दलों के भी प्रधानमंत्री इस दौरान रहे हैं. उसमें बीजेपी के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी शामिल हैं. भाजपा कार्यालय में अटल व आडवाणी की फोटो ढूंढने से नहीं मिलती है.
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सकते में :राजीव शुक्ला ने कहा कि आप लोगों को पता है कि दो चरणों में वोटिंग कम होने की जो रिपोर्ट आई है, उसमें 'इंडिया' गठबंधन काफी आगे है. दक्षिण भारत में भी और उत्तर भारत में भी. जब चुनाव घोषित हुए थे तो लोगों को लग रहा था कि चुनाव है ही नहीं, सब एक तरफा है. चुनाव आपको भी महसूस हो रहा है, जिसको देखो जहां भी जाओगे भाजपा के लोग भी कहते हैं कि भाई साहब करंट जबरदस्त है. अब वह नहीं आने वाले और उसका असर यह हुआ है कि जो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व सकते में आ गया है.
'220 व 180 सीट आने के दावा करने लगी सरकार' :उन्होंने कहा कि अभी तक जो सरकार 400 सीटों के दावे कर रही थी वह अब 220 व 180 सीट आने के दावे करने लगी है. पुराना नॉरेटिव पूरा बदल दिया. हिंदू- मुस्लिम व मंगलसूत्र पर प्रियंका गांधी ने ऐसा जवाब दिया कि भाजपा के वह चुनावी हथकंडे भी अब समाप्त हो गए हैं. भाजपा सरकार के कार्यकर्ता अपनी सरकारों के काम से असंतुष्ट हैं.
20 लाख भी नहीं मिली नौकरियां :राजू शुक्ला ने कहा कि कंगना रानावत बोलती हैं 2014 में देश आजाद हुआ. 2014, 2019 की हवा पता नहीं चल रही है. उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े मंत्रालय बाहरियों (दूसरी पार्टी से आये नेताओं) के पास हैं, इसीलिए वोटिंग प्रतिशत गिर रहा है. 10 साल में 20 करोड़ नौकरी मिलनी चाहिए. 20 लाख भी नहीं मिली है. डीजल-पेट्रोल सस्ता होने के बावजूद ₹100 लीटर बिक रहा है. पिछली सरकारों ने अपने वादे नहीं पूरे किए, ना रोजगार दे पाए.
उत्तर प्रदेश में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे :राजीव शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे. उनके खुद के नेता नाराज हैं, उनको मनाने की कोशिश की जा रही है. प्रधानमंत्री की जनसभाएं नहीं हो रही हैं रोड शो करने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत, कर्नाटक और तेलंगाना में यह लोग हार रहे हैं. महाराष्ट्र में अजीत पवार और एकनाथ शिंदे के पास एमएलए वोट नहीं हैं. इन हालातों से भाजपा के अंदर डैमेज कंट्रोल की चिंता है, इसलिए डैमेज कंट्रोल को सही कर रहे हैं. भाजपा की रैलियां में अब लोग नहीं आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहुंचे वाराणसी, निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया
यह भी पढ़ें : बीसीसीआई सचिव जय शाह ने चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष के साथ किया डिनर, तस्वीर वायरल