जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव की गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस ने चार जिला कांग्रेस कमेटियों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर प्रदेश महासचिव (संगठन) ललित तूनवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, जिला कांग्रेस कमेटी झुंझुनूं में बुड़ाना निवासी खलील अली को, बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी में गफूर अहमद और गोपाराम मेघवाल को, जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी में राजेंद्र यादव को और नागौर जिला कांग्रेस कमेटी में हनुमानराम बांगड़ा को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
दो मुस्लिम, एक एससी और दो ओबीसी को मौका :चार जिला कांग्रेस कमेटी में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. इनमें दो मुस्लिम, एक एससी और दो ओबीसी वर्ग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले की गई इन नियुक्तियों को सियासी रूप से काफी अहम माना जा रहा है. खलील अली और गफूर अहमद मुस्लिम वर्ग से हैं, जबकि गोपाराम मेघवाल एससी वर्ग से आते हैं. राजेंद्र यादव और हनुमानराम बांगड़ा ओबीसी वर्ग से आते हैं.