लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ लोकसभा सीट और मोहनलालगंज लोकसभा सीट से दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया. इन उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में अर्जित संपत्ति का पूरा ब्योरा भी दिया है.
लखनऊ लोकसभा सीट से सरवर मलिक ने जो अपनी चल अचल सम्पत्ति बताई है, वह मोहनलालगंज लोकसभा सीट के प्रत्याशी से कहीं ज्यादा है. लखनऊ लोकसभा सीट से सरवर मलिक पार्टी के प्रत्याशी हैं तो मोहनलालगंज लोकसभा सीट से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को बसपा ने टिकट दिया है.
बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ सीट से उम्मीदवार सरवर मलिक के पास दो मिनी ट्रक हैं. इसके अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी भी उनके पास है. प्वाइंट 32 कैलिबर की एक पिस्तौल का लाइसेंस भी है उनके पास है.
अपने हलफनामे में सरवर मलिक ने जानकारी दी है कि वर्तमान समय में उनके पास डेढ़ करोड़ की चल संपत्तियां हैं और इसके अलावा करीब 23.70 करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक हैं. कुल मिलाकर सरवर मलिक की संपत्ति 25 करोड़ है.