लखनऊ :बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ लोकसभा सीट से मुस्लिम चेहरे सरवर मलिक को उम्मीदवार बनाया है. वहीं मोहनलालगंज लोकसभा सीट से राजेश वर्मा उर्फ मनोज प्रधान को टिकट थमाया है. मनोज प्रधान बीएसपी का दलित चेहरा हैं. यह दोनों ही प्रत्याशी आज नामांकन करेंगे.
बहुजन समाज पार्टी इस बार यूपी में बिना किसी राजनीतिक दल से गठबंधन किए चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है. बसपा सुप्रीमो ने साल 2014 की तरह ही 2024 में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पार्टी की तरफ से लखनऊ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह के सामने मुस्लिम चेहरे सरवर मलिक को उतारा गया है. मलिक 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव भी बसपा से लड़ चुके हैं. उनकी पत्नी को भी बहुजन समाज पार्टी ने मेयर का उम्मीदवार बनाया था.
वह लखनऊ सीट से महापौर प्रत्याशी रह चुकी हैं. अब एक बार फिर पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए मलिक पर ही दांव लगाया है. सरवर मलिक का कहना है कि इस बार बहुजन समाज पार्टी के लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर जीतने की पूरी संभावना है. वजह है कि इस बार बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है तो उसके मतदाताओं में कोई कंफ्यूजन नहीं है. इसका लाभ पार्टी के उम्मीदवारों को जरूर मिलेगा.
बीएसपी की तरफ से लखनऊ लोकसभा सीट के बगल की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से राजेश कुमार वर्मा उर्फ मनोज प्रधान को प्रत्याशी बनाया गया है. मोहनलालगंज सुरक्षित सीट है इसलिए दलित उम्मीदवार दिया गया है. हालांकि मनोज की राह इसलिए आसान होने वाली नहीं है क्योंकि उनकी टक्कर सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी आरके चौधरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर से होगी. पार्टी के यह दोनों उम्मीदवार आज लाव लश्कर के साथ नामांकन करेंगे. सरवर मलिक लखनऊ कलेक्ट्रेट में तो राजेश वर्मा उर्फ मनोज प्रधान मोहनलालगंज में नामांकन दाखिल करेंगे.
आज घोषित होगा विधानसभा उपचुनाव का प्रत्याशी :बहुजन समाज पार्टी पहली बार विधानसभा उपचुनाव भी लड़ रही है. लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश की 4 सीटों पर उपचुनाव होना है. अभी तक पार्टी 2 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. दो प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना बाकी है. इन चार सीटों में लखनऊ की पूर्वी विधानसभा सीट भी शामिल है. बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गौतम ने बताया कि मंगलवार को लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार का ऐलान हो जाएगा. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से ओपी श्रीवास्तव को चुनाव मैदान में उतारा है तो सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के रूप में पार्षद मुकेश सिंह चौहान को टिकट मिला है.
यह भी पढ़ें :बीएसपी ने अमेठी से बदला प्रत्याशी, अब नन्हे सिंह चौहान ठोकेंगे ताल, झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को बनाया उम्मीदवार