बसपा ने यूपी की बुलंदशहर सीट से घोषित किया उम्मीदवार बुलंदशहर : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव का शंखनाद होने के बाद सियासी दलों ने अपने उम्मीदवारों मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी यूपी में एक और सीट पर प्रत्याशी का एलान कर दिया है. बसपा ने जिले के नगीना से गिरीश चंद्र को बुलंदशहर लोकसभा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. गिरीश चंद्र नगीना सीट से सांसद हैं.
भाजपा के उम्मीदवार को भारी मतों से हराया था :मूलरूप से जिला मुरादाबाद के मझौली देहात के गांव खुशालपुर के रहने वाले गिरीश चंद्र को बसपा प्रमुख मायावती का करीबी माना जाता है. 16 जनवरी 1964 को जन्मे गिरीश चंद्र ने बरेली के हरिश्चंद्र महाविद्यालय से बीए किया था. वह स्योहारा रोड पर आरएसएम तिराहा के निकट रहते हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में नगीना सीट से भाजपा के डॉ. यशवंत को 16832 वोटो से हराया था. यह बसपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं. 24 जुलाई 2019 को अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति के सदस्य बने.
13 सितंबर 2019 को इन्हें पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधित स्थाई समिति का सदस्य बनाया गया. वह सामाजिक न्याय और अधिवक्ता मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी रहे. 1991 में सहकारी समिति में निर्विरोध डायरेक्टर और 1993 में निर्विरोध एक सभापति बने. 1996 में मुरादाबाद नगर निगम में पार्षद के साथ वाइस चेयरमैन एग्जीक्यूटिव भी रहे. वर्ष 2000 में बसपा जिला अध्यक्ष और 2006 में मंडल अध्यक्ष पद पर भी रहे. गिरीश चंद्र 2007 में चंदौसी से बसपा के विधायक रहे. 2022 में विधानसभा चुनाव में सपा के पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान का टिकट कटने पर उन्हें बसपा में शामिल कराने और टिकट दिलाने में भी गिरीश चंद्र की अहम भूमिका रही. बुलंदशहर लोकसभा सीट से बसपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में हर्ष व्याप्त है.
यह भी पढ़ें : बिजनौर: गठबंधन से बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र ने भारी मतों से जीत हासिल की
यह भी पढ़ें : लोकसभा में बोले बसपा सांसद गिरीश चंद्र, योग्यतानुसार रोजगार दे यूपी सरकार