चंडीगढ़: पंचकूला सेक्टर-16 अग्रवाल भवन के समीप बीजेपी की विजय संकल्प रैली आयोजित की गयी. रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रैली में अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया, हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, कालका से पूर्व विधायिका लतिका शर्मा समेत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शामिल हुए.
सीएम बोले- अंबाला के विषयों को जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं भाजपा नेता:
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मां मनसा देवी को प्रणाम करते हुए अपने संबोधन की शुरूआत की. उन्होंने कहा कि अंबाला लोकसभा लोकसभा क्षेत्र संबंधी सभी विषयों को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के दिवंगत पति एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया जोरदार तरीके से उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 10 वर्षों में संकल्प लेकर कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह तो किया ही लेकिन जो नहीं कहा जनहित के लिए वह भी किया. पीएम ने गरीबों की चिंता की, महिला सशक्तिकरण पर बल दिया, युवाओं और किसानों को सशक्त बनाने का काम किया.
विपक्ष फैला रहा है भ्रम:नायब सैनी ने विपक्षीय गठबंधन को घमंडिया बताते हुए इनसे बचने की बात कही. उन्होंने कहा कि "विपक्ष का गठबंधन भ्रम की स्थिति पैदा कर रहा है. क्योंकि राजस्थान में राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का झूठ बोला था. लेकिन कर्ज माफ होने के बजाय किसानों की मौत हुई. राहुल गांधी ने अब दिल्ली में भी हाल ही में प्रेस वार्ता कर गरीबी खत्म करने की बात कही. जबकि दशकों पहले उनकी दादी ने भी गरीबी खत्म करने का दावा किया था लेकिन बाद में लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया गया".
10 वर्षों की योजनाएं गिना मांगी वोट: अंबाला लोकसभा सीट से प्रत्याशी बंतो कटारिया ने लोगों से भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यों व उपलब्धियां के आधार पर वोट मांगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी तय हुई है. अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई. जम्मू-कश्मीर में धारा-370 को खत्म किया गया, देश में 11 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, गरीबों को सशक्त किया गया. उन्होंने 400 पार के नारे के साथ जिला पंचकूला के लोगों से भाजपा की जीत की माला में उन्हें जिताकर अंबाला लोकसभा सीट का फूल लगाने की अपील की.