छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बालोद के विधानसभा क्षेत्रों में खोला चुनाव कार्यालय - अग्निवीर भर्ती योजना

Lok Sabha Election 2024 भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बालोद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव कार्यालय की शुरुआत की है. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर भर्ती योजना पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. Balod District

Lok Sabha Election 2024
बालोद में बीजेपी ने खोला चुनाव कार्यालय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 27, 2024, 4:26 PM IST

बालोद में बीजेपी ने खोला चुनाव कार्यालय

बालोद:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव कार्यालय खोला जा रहा है. इसी कड़ी में बालोद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी लोकसभा चुनाव कार्यालय खोला गया. राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने लोकसभा चुनाव कार्यालय की शुरुआत की. हांलाकि बीजेपी ने कांकेर लोकसभा सीट के प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.

11 लोकसभा सीटों में कमल निशान लड़ेगी चुनाव: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह से बीजेपी प्रत्याशियों के ऐलान को लेकर सवाल किया गया. नाम फाइनल नहीं होने पर भी कार्यालय खोलने सवाल पर अभिषेक सिंह ने कहा, "छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के लिए यह तो तय है कि सभी 11 लोकसभा सीटों में कमल का निशान चुनाव लड़ने वाला है, इसलिए कार्यालय खुल रहे हैं. हमारी कार्यशैली भाजपा को अन्य दलों से अलग बनाता है." उन्होंने कहा कि, "जहां अन्य दलों की राजनीति व्यक्ति केंद्रित होती है, वहीं भाजपा की राजनीति राष्ट्र केंद्रित होती है."

अग्निवीर भर्ती योजना पर पूर्व सीएम को घेरा: पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अग्निवीर योजना को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. अभिषेक सिंह ने कहा है कि "पूरे देश को मोदी जी पर भरोसा है." उन्होंने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐलान किया था कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो अग्निवीर भर्ती योजना को बंद किया जाएगा.

कांग्रेस सरकार की राजनीति अलग है. हमने देखा है कि वे लोग हमारी योजनाओं को भी बंद कर देते हैं, लेकिन पूरे देश को नरेंद्र मोदी जी पर भरोसा है. - अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद, बीजेपी

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए अलग रणनीति: बालोद भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू ने बताया है कि इन नए लोकसभा चुनाव कार्यालय में पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर कार्यकर्ताओं की चुनाव संबंधी बैठक ली जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा, "मोदी जी की गारंटी के हर एक पहलू को लेकर हमें जनता के बीच जाना है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत लाकर जीत हासिल की है, उसी तरह पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है."

कांकेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का सफाया करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जा रहा है. ऐसा करने से आने वाले चुनाव में बीजेपी को फायदा मिलेगा. - पवन साहू, बीजेपी जिलाध्यक्ष, बालोद

चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाने जुटी: केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने के लिए पार्टी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. बीजेपी अपने एक-एक कार्यकर्ता को अभी से चुनावी काम में लगा रही है. बीजेपी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचने में जुटे हैं. घर-घर में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बूथ स्तर पर चुनावी तैयारी शुरू होने वाली है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में देसी, अंग्रेजी शराब की सप्लाई, ओवररेट और अवैध बिक्री पर जमकर हंगामा और नारेबाजी
सीएम विष्णुदेव साय ने ममता बनर्जी को लिखा खत, संदेशखाली के दोषियों को सजा देने की मांग
फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी का मामला, दोषियों पर होगी कार्रवाई, सदन में मंत्री ने दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details