चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हरियाणा में 25 मई को मतदान है. लेकिन, मतदान से पहले सूबे की सियासी गलियारे में बैठक और प्रचार का दौर जोर-शोर से चल रहा है. हालांकि अभी कई पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, इस बीच जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं जनता भी अपने हक को लेकर प्रत्याशियों के सामने सवाल उठाने लगी है. हरियाणा में कई जगहों पर प्रत्याशियों के जनता के विरोध का सामना करना पड़ा है.
करनाल में बीजेपी की अहम बैठक: जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही बीजेपी द्वारा लगातार बैठकों का दौर जारी है. उसी कड़ी में गुरुवार को करनाल स्थित भाजपा कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया.हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा भाजपा के सह प्रभारी सुरेंद्र नागर ने इस बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद बीजेपी हरियाणा के प्रभारी सुरेंद्र नागर ने कहा "चुनाव संचालन समिति के कोर ग्रुप की बैठक में सभी को चुनाव में काम के लिए दिशा निर्देश दिए गए. कांग्रेस अपने प्रत्याशी अभी तक मैदान में नहीं उतर पाई है, जिससे साफ जाहिर होता कि कांग्रेस डरी हुई है. 2 महीने से ज्यादा का समय मुझे हरियाणा में हो गया है. मेरे अनुभव के आधार पर मैं यह कहना चाहता हूं कि हरियाणा में 10 की 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सबसे बड़ा योगदान हरियाणा का रहेगा.
कांग्रेस पर भड़के हरियाणा बीजेपी के सह प्रभारी:वहीं, रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी पर दिए गए विवादित बयान पर सुरेंद्र नागर ने कहा कि यह कांग्रेस और कांग्रेस लीडरशिप की घटिया मानसिकता और सोच है जो महिलाओं को लेकर इस प्रकार के बयान देती है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को दी ये जिम्मेदारी: गुरुवार (4 अप्रैल) को रोहतक में आयोजित छात्र संगठन एनएसयूआई की छात्र पंचायत में पहुंचे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा "कार्यकर्ता चुनाव में कैसे साथ दें और कैसे मदद करें, इसलिए वे कोई ड्यूटी देंगे तो उसको पूरा करना है. इसके लिए व्हाट्सएप पर नए ग्रुप बनाने होंगे और हर ग्रुप में 100 नए साथियों को जोड़ने का टारगेट दिया जा रहा है ताकि प्रचार किया जा सके. चुनाव के दौरान बूथ संभालने की भी जिम्मेदारी दी जाएगी. बूथ का क्या रिजल्ट रहेगा, यह अगले दिन आकर बताना होगा. कांग्रेस की सरकार बनने पर योग्यता के आधार पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी. समयबद्ध भर्तियां करवाने के लिए हर भर्ती के लिए अलग ओएसडी की नियुक्ति होगी और हर भर्ती के फॉर्म के साथ पूरा कैलेंडर भी जारी होगा."
दीपेंद्र हुड्डा का राज्यसभा से इस्तीफा देने से इनकार: रोहतक दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव के लिए रोहतक लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिलने की स्थिति में राज्यसभा से इस्तीफा देने से फिलहाल इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा "भाजपा के भी अनेक राज्यसभा सदस्य, लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन किसी ने भी इस्तीफा नहीं दिया है. कई केंद्रीय मंत्री भी राज्यसभा सदस्य हैं और चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में भाजपा को उनसे इस बारे में सवाल पूछने का अधिकार नहीं है. पूरा विश्वास है कि कांग्रेस हाईकमान रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मुझे टिकट देगी. रोहतक के मौजूदा भाजपा सांसद और पार्टी उम्मीदवार अरविंद शर्मा के प्रति लोगों में नाराजगी है. भाजपा सांसद ने अपनी सांसद निधि का पैसा भी खर्च नहीं किया और संसद में भी हाजिरी काफी कम रही है. एक समय तो ऐसा था कि क्षेत्र में अरविंद शर्मा के लापता होने के भी पोस्टर लग गए थे."
योग गुरु रामदेव ने की सीएम सैनी की तारीफ:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से गतिविधियां चल रही हैं. इसी बीच गुरुवार, 4 अप्रैल को करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा "हरियाणा में मनोहर लाल ने यशस्वी सीएम के तौर पर सेवा की. मेरा विश्वास है कि अब उन्हें करनाल के सांसद के तौर पर भी सेवा करने का मौका मिलेगा. सीएम नायब सिंह सैनी भी सचमुच सात्विक आत्मा हैं और एक ऋषि चेतना के महापुरुष लगते हैं. उनसे फोन पर बात हुई. मैं उनसे जल्द मिलूंगा. देश एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है और जैसे सनातन धर्म के अनुरूप राज धर्म होना चाहिए, उसी दिशा में देश आगे बढ़ रहा है जो हमारे देश के लिए काफी अच्छी बात है."