उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी राजसमंद. लोकसभा चुनाव में राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी की नामांकन सभा का आयोजन गुरुवार को हुआ. इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी शिरकत की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में राजसमंद ही एकमात्र ऐसा लोकसभा क्षेत्र है, जिसमें आने वाली सभी 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा के विधायक हैं. राजसमंद में भाजपा की जीत तो पहले से तय है. मगर इस जीत को सर्वाधिक वोट से जिताना है. इनके काम की गारंटी हमारी है.
उन्होंने कहा कि देश में पीएम मोदी ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है, इसीलिए जनता ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाई. डबल इंजन के लिए फिर से केन्द्र में मोदी सरकार जरूरी है. 'राजसमंद के विकास में कभी भी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. इसकी गारंटी मैं लेती हूं. यहां जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं, उसे प्राथमिकता से महिमा कुमारी पूरा करेंगी'. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब उन्होंने 2019 में चुनाव लड़ा था, तब उनकी जीत राजस्थान में तीसरे स्थान पर रही थी. इस बार महिमा कुमारी की जीत राजस्थान में पहले नंबर पर होनी चाहिए.
पढ़ें. वैभव ने सिरोही से, आंजना ने चित्तौड़गढ़ से, निर्दलीय भाटी ने जैसलमेर से ठोकी ताल, खड़गे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
महिमा कुमारी प्रत्याशी नहीं, सांसद हैं :भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजसमंद में भाजपा की जीत तो पहले से तय है, मगर सर्वाधिक वोट से जीतकर देश में एक नंबर पर आना है. ये वो राजसमंद है, जिसने कांग्रेस का सुपड़ा ही साफ कर दिया. पहले देश में तानाशाही का राज था और 2014 के बाद एक सेवक का राज है. 2014 से पहले लोकतंत्र में भी कांग्रेस के शासक अपने आप को राजा से कम नहीं समझते थे. जोशी ने कहा कि पीएम मोदी के आने के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बना है. अब डीजे बजाने पर भी कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकियों को मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इसी आधार पर देश आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के आने के बाद ही गरीब को आवास सहित अन्य सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि महिला कुमारी प्रत्याशी नहीं, बल्कि 'महिमा कुमारी सांसद' हैं.
राजसमंद अब मेरा परिवार :सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने कहा कि अब मेवाड़ के साथ साथ राजसमंद भी मेरा परिवार है. 'मैं बनारस की बेटी हूं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं. मेवाड़ में उनकी शादी हुई, तभी से मेवाड़ की जनता उनका परिवार हैं. राजनीति ज्यादा नहीं जानती, लेकिन ये पता है कि आप सभी के साथ रहकर कार्य करना है, आपकी सेवा करनी है. आपके साथ रहकर आपकी समस्या को अपनी समस्या मानकर उसको दूर करना है. आपको यह कमी कभी नहीं रहेगी कि महिमा आप से दूर हैं'.
नामांकन से पहले भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी ने राजसमंद में श्री द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी के दर्शन किए. इसके बाद समर्थकों के साथ ठीक सवा 12 बजे उन्होंने जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. उनके साथ लोकसभा संयोजक व भीम विधायक हरिसिंह रावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज मेवाड़, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत भी साथ में थे. इसके बाद महिमा कुमारी के साथ सभी नेता कांकरोली बस स्टैंड पर चल रही नामांकन सभा में पहुंचे. यहां उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सांसद गोपालसिंह ईडवा, भवानीसिंह कालवी सहित कई भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.