उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा और बसपा के बड़े नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष बोले- बीजेपी जीतेगी सभी 80 सीटें - लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसको लेकर विपक्षी दलों के (Lok sabha election 2024) नेताओं की ज्वाइनिंग का सिलसिला तेज हो गया है. बुधवार को लखनऊ में स्थित भाजपा कार्यालय में सपा, बसपा और कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 6:58 PM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी अपने कुनबे को और भी ज्यादा मजबूत कर रही है. विपक्षी दलों के नेताओं की ज्वाइनिंग का सिलसिला तेज हो गया है. लखनऊ में स्थित भाजपा कार्यालय में सपा, बसपा और कांग्रेस के पूर्व विधायक और नगर पंचायत अध्यक्ष समेत अनेक लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में ज्वाइनिंग प्रक्रिया को पूरा कराया गया. ज्वाइनिंग के दौरान भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में 80 की 80 सीटें जीतेगी.


इन्होंने ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता :पहला नाम समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संजय गर्ग का है. जिन्होंने आज बीजेपी का दामन थामा है. यह सहारनपुर से 2017 में विधायक बने थे. वह सपा के व्यापार सभा के अध्यक्ष भी रहे हैं. 2022 में इन्हें विधानसभा चुनाव में मात मिली थी. सहारनपुर में इनकी अच्छी खासी पकड़ है और यह व्यापारी वर्ग से आते हैं. वहीं, दूसरा नाम बसपा के पूर्व विधायक राजकुमार गौतम का है. यह गाजीपुर सदर 2007 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 2012 में सपा के विजय मिश्र से 241 वोट से हार गए थे. फिर 10 साल बाद 2022 में चुनाव मैदान में उतरे थे. लेकिन, फिर मात मिली थी. तीसरा नाम पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह का है. 2017 में बीजेपी के टिकट पर बैरिया से विधायक चुने गए थे. लेकिन, 2022 में टिकट काटने के बाद बगावत करके चुनाव लड़े थे और आज फिर घर वापसी कर रहे हैं. वहीं, चौथा नाम डॉ चंद्रेश उपाध्याय का है. इन्होंने डुमरियागंज लोकसभा सीट से 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. वहीं, बुधवार को आजमगढ़ के बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉ पीयूष यादव ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. डॉ पीयूष यादव ने आजमगढ़ की निजामाबाद सीट से भाजपा से विधानसभा चुनाव लड़ा था. वह भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में समाजवादी पार्टी के जालौन से नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के साथ ही बलरामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस कुमार निगम ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी में बची हुई 23 सीटों पर BJP आठ मार्च को कर सकती एलान, जानिए किन बड़े नामों की है चर्चा?

यह भी पढ़ें : बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- कौन सी बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details