बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पवन सिंह बड़ा धमाका करने को तैयार, काराकाट की जनता बोली- पावर चाहिए, मिला जवाब- जान हाजिर है - Pawan Singh

Karakat Loksabha Seat भोजपुरी 'पावर स्टार' पवन सिंह चुनाव लड़ेंगे यह तो तय है. लेकिन सिंबल किसका होगा यह क्लीयर नहीं हो रहा था. राजनीतिक फिजा में बस एक ही सवाल है आखिर पवन सिंह के मन में क्या है?. इस बीच पवन सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आखिर क्या, पढ़ें

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 9:50 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:06 PM IST

पटना:भोजपुरी गायक पवन सिंह ने दो दिन पहले ही काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब वह खुलकर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. लेकिन काराकाट की जनता यह जानना चाह रही थी कि वह किस पार्टी से लड़ेंगे. इस बीच पवन सिंह ने खुद कहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

पवन सिंह ने मायावती से की मुलाकात :सूत्रों की मानें तो इससे पहले चर्चा थी कि बिहार में काराकाट सीट पर मायावती की पार्टी बीएसपी की एंट्री होगी,. क्योंकि पवन सिंह ने शुक्रवार शाम बीएसपी मुखिया मायावती से मुलाकात की. जिसके बाद कहा जाने लगा कि पवन सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर हाथी पर सवार होंगे. हालांकि पवन सिंह के करीबी लोगों की मानें तो मायावती से उनकी औपचारिक मुलाकात थी.

पवन सिंह की टीम आई मीडिया के सामने : इससे पहले कहा जा रहा था कि पवन सिंह कब काराकाट आएंगे उसकी जानकारी शनिवार को दी जाएगी. हालांकि शनिवार को पवन सिंह की टीम ने प्रेस कॉफ्रेंस कर यह बताया कि पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ेंगे, पावर स्टार निर्दलीय मैदान में उतरेंगे. इसकी घोषणा पवन सिंह खुद करेंगे. यह ऐलान कब होगा इसके लिए उनकी टीम ने इंतजार करने के लिए कहा.

''पवन सिंह का खुद का स्वंतत्र रूप से यह निर्णय है कि वह काराकाट संसदीय सीट से यहां के लोगों के विकास के लिए इस बार मैदान में उतरेंगे. पवन सिंह को अभी से ही उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है. काराकाट के युवाओं सहित प्रदेश की जनता पवन सिंह के साथ है. इस बार निश्चित तौर पर जनता जनार्दन का आशीर्वाद उनके साथ होगा और वह विरोधियों को शिकस्त देंगे.''- संतोष कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी, पवन सिंह

इस वजह से पवन सिंह ने किया था इनकार : पवन सिंह को बीजेपी ने 2 मार्च को जारी लिस्ट में पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. लेकिन उन्होंने 24 घंटे के अंदर यानी 3 मार्च को चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. एक वजह सामने आई कि पवन सिंह आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन उन्हें आसनसोल से टिकट मिला, जिससे वो नाराज थे.

'आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ना' एक वजह यह भी? : दूसरी वजह उनका एक पुराना वीडियो बताया गया, जिसे विरोधियों ने बंगाल की अस्मिता से जोर कर पवन सिंह पर अश्लिल वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया. पवन सिंह पर लगातार आरोप लग रहे थे. जिसके बाद उन्होंने आसनसोल सीट छोड़ने का फैसला किया. हालांकि गाने को लेकर उन्होंने सफाई भी दी.

ईटीवी भारत GFX.

आसनसोल से इनकार, अब 'काराकाट से लड़ूंगा' :इसके बाद पवन सिंह ने 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि वो चुनाव लड़ेंगे. लेकिन यह नहीं बताया कि किस सीट से मैदान में उतरेंगे. इसके बाद 10 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने यह ऐलान कर दिया कि वे काराकाट लोकसभी सीट से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने लिखा- '‘माता गुरुतरा भूमेरू’ अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि इस बार चुनाव लड़ूंगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट से लड़ूंगा.''

काराकाट की जनता के लिए जान हाजिर- पवन सिंह : पवन सिंह आसनसोल से काराकाट पहुंचे तो सियासी चर्चा भी शुरू हो गई. पवन सिंह ने 11 अप्रैल को अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. जिसमें उनके समर्थकों ने कहा कि ''वो अपना है. हमको पावर स्टार चाहिए. काराकाट की जनता पवन सिंह के साथ है.'' इसके बाद पवन सिंह पोस्ट में लिखा- ''आप लोगों ने पवन सिंह को बनाया. अब हमारी बारी है. आप लोगो की सेवा करूं. काराकाट की जनता के लिए जान हाजिर है.''

ईटीवी भारत GFX.

काकाकाट की जंग में पवन सिंह कितने दमदार? :काराकाट लोकसभा सीट से पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद काराकाट में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां एक तरफ एनडीए उम्मीदवार व राष्ट्रीय लोक मार्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा होंगे तो दूसरी तरफ महागठबंधन से सीपीआईएमएल प्रत्याशी राजाराम सिंह ताल ठोकते नजर आएंगे. उपेन्द्र कुशवाहा और राजाराम सिंह दोनों कोईरी जाति से आते है. जबकि पवन सिंह राजपूतों के बीच अपनी जमीन तलाशेंगे.

ये भी पढ़ें : 'चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…' पवन सिंह का आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार, आरा से चाहते थे टिकट

ये भी पढ़ें : काराकाट से 'पावर स्टार' पवन सिंह देंगे उपेंद्र कुशवाहा को चुनौती, पिछले चुनाव में मिली थी हार - Pawan Singh

ये भी पढ़ें : पवन सिंह ने किया ऐलान, बिहार से ही लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानें किस सीट पर ठोंक रहे हैं ताल

Last Updated : Apr 13, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details