बीकानेर.मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को बीकानेर के दौरे पर रहे . नोखा विधानसभा क्षेत्र के पांचू तहसील में भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में किसान सम्मेलन को सीएम भजनलाल ने संबोधित किया. बीकानेर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने देव दर्शन के तहत मुकाम में बिश्नोई समाज की तपोभूमि मुकाम में समाधि के दर्शन किए. इसके बाद देशनोक में करणी माता मंदिर में भी पूजा अर्चना की. किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को देश की जनता पूरा करने का मन बना चुकी है.
गिनाई सरकार की उपलब्धियां :प्रदेश में भाजपा सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में हुए कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने उपलब्धियां गिनाई. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी का जिक्र किया. इसके साथ ही राजस्थान की महत्वपूर्ण जल परियोजना ERCP योजना को लेकर हुए काम का जिक्र करते हुए कहा कि इस परियोजना से राजस्थान में पेयजल की कमी काफी हद तक दूर होगी.