बारां. राजस्थान में कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें नाकोड़ा कॉलोनी में प्लानिंग के दौरान छोड़े गए पार्कों की जमीन को बेचने का आरोप लगा है. एफआईआर में पूर्व सभापति व प्रॉपर्टी का काम करने वाले कांग्रेस नेता के नजदीकी को भी आरोपी बनाया गया है.
पुलिस द्वारा 2 अप्रैल को कोतवाली थाने में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार कृष्णा कॉलोनी निवासी भाजपा के वार्ड पार्षद द्वारा कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोपियों पर मिलीभगत कर पार्क ओसीएफ की जमीन का अवैध बेचान कर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि कांग्रेस नेता व इनके डमी व्यक्तियों की साझेदारी में काटी गई नाकोड़ा कॉलोनी में अधिकतर पार्क ओसीएफ पीयू की जमीनों को नियम विरुद्ध मोटी रकम लेकर कांग्रेस नेता और उनके पार्टनरों ने बेच दिया.