जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणभेरी बज चुकी है. बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले प्रमुख नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के चुनावी प्रचार प्रसार अभियान का आगाज भी कर दिया है. अमित शाह अपने दो दिन के राजस्थान दौरे के दौरान न केवल रोड शो किया, बल्कि अलग-अलग स्तर पर प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके 'मिशन 25' के फतेह के लिए मंत्र भी दिया.
अमित शाह ने जिस तरह से अलग-अलग क्लस्टर के साथ बैठक की उससे यह साफ है कि प्रदेश की जो कमजोर सीटों पर मोदी-शाह की विशेष नजर है और इन सीटों के लिए विशेष प्लान भी तैयार किया जा रहा है. इतना ही नहीं अमित शाह के बाद अब कल यानी 2 अप्रैल को पीएम मोदी जयपुर ग्रामीण की लोकसभा क्षेत्र के कोटपूतली में जनसभा के जरिए हुंकार भरेंगे.
कमजोर सीटों पर मोदी-शाह की विशेष नजर : वैसे तो राजस्थान में बीजेपी अपने विजय रथ अभियान को जारी रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पार्टी के प्रदेश से लेकर केंद्र नेताओं तक लगातार मिशन 25 के लक्ष्य को भी लगातार दोहराया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से करीब आधा दर्जन ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी उनको लेकर चिंतित है. खास बात है कि इन कमजोर सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सीधी नजर है. इन सीटों पर जीत के लिए अलग तरह की रणनीति भी तैयार की जा रही है. इन सीटों पर अमित शाह और मोदी सीधी रिपोर्ट ले रहे हैं. अगले चुनावी कैंपेन में इन कमजोर सीटों पर मोदी और शाह के जायदा रोड शो और सभा करने की रणनीति है. इसकी शुरुआत इन दो दिनों में अमित शाह ने कर दी है.
इन सीटों पर चुनौती : कमजोर सीटों की बात करें तो राजस्थान में जैसलमेर-बाड़मेर से भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी के निर्दलीय के रूप में लोकसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद यह सीट बीजेपी के लिए चुनौती वाली बन गई है. इसी तरह से शेखावाटी की चूरू और सीकर लोकसभा सीट भी बीजेपी के मिशन 25 में कांटों भरी दिख रही है. सीकर से कांग्रेस माकपा से गठबंधन कर हॉट सीट बना दिया है.