उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी जल्द ही आ सकते हैं राहुल गांधी, घर और कांग्रेस कार्यालय की हो रही सफाई - Lok Sabha Seat Amethi

Lok Sabha Seat Amethi: अमेठी में राहुल गांधी के आने की सुगबुगाहट सियासी गलियारों में तेज हो गई है. ऐसा कांग्रेस कार्यालय और उनके घर के साफ सफाई और रंग रोगन को लेकर है. चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी से उम्मीदवार हो सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 8:55 PM IST

अमेठी में राहुल गांधी के आगमन की तैयारी.

अमेठी : नेहरू गांधी परिवार की पारंपरिक सीट अमेठी इन दिनों कांग्रेस कैंडिडेट को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. फिलहाल कांग्रेस समर्थकों द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ही अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे. इसी बीच कांग्रेस कार्यालय और राहुल के घर पर हो रही रंगाई पुताई से सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन रही है. बहरहाल अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है.

बता दें, कांग्रेस ने अभी तक अमेठी के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. कांग्रेस कार्यकताओं एवं नेताओं द्वारा लगातार अमेठी से गांधी परिवार के ही उम्मीदवार की मांग की जा रही है. राजनीतिक गलियारे में यह भी चर्चा तेजी से चल रही कि 26 अप्रैल के बाद कभी भी राहुल गांधी अमेठी आ सकते हैं. राजनीतिक जानकारों का तर्क है कि केरल में चुनाव हो जाने के बाद राहुल गांधी के नाम की घोषणा हो सकती है.

कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह का कहना है कि हर शुभ कार्य करने से पहले घर की रंगाई पुताई होती है. कांग्रेस कार्यालय और राहुल गांधी के घर की भी सफाई हो रही है. हमें यकीन है कि नॉमिनेशन की तारीख घोषित होने पर राहुल गांधी अमेठी आएंगे. अभी जिस मिशन के साथ कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही थी, जिसमें बीजेपी दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ उसी रणनीति से हम आगे बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री और स्मृति ईरानी अनाप-शनाप बोल रहे हैं, हल्की बातें कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब भी हुई है.

बता दें, राहुल गांधी ने अपने चुनावी सफर का आगाज वर्ष 2004 में अमेठी से किया था. वर्ष 2009 और 2019 तक राहुल गांधी अमेठी में बतौर सांसद के रूप में थे. वर्ष 2019 में बीजेपी की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. इस बार फिर राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है. फिलहाल अमेठी में पांचवे चरण में आगामी 20 मई को मतदान होगा. बहरहाल अभी तक कांग्रेस ने अमेठी से उम्मीदवार नहीं घोषित कर पाई है. वहीं बीजेपी की स्मृति ईरानी अमेठी में लगातार डटी हुई हैं. इस बार स्मृति ईरानी तीसरी बार अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें : अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लगे पोस्टर; 'लेंगे बदला, देंगे खून, भैया बिना अमेठी सून'

यह भी पढ़ें : Up Assembly Election 2022: अमेठी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, बताया बेरोजगारी और महंगाई के लिए जिम्मेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details