सुल्तानपुर :आप प्रवक्ता व सांसद संजय सिंह शुक्रवार को अपने गृह जनपद सुल्तानपुर पहुंचे थे. जहां उन्हें एमपी एमएलए के कोर्ट में पेश होना था. इस दौरान उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रहा है और हम लोगों ने ऐलान किया है, जहां भी आम आदमी चुनाव नहीं लड़ रही हैं सीधे वहां इंडिया गठबंधन के जो प्रत्याशी होंगे वे चाहे समाजवादी पार्टी के हों, कांग्रेस, सीपीएम के हों, आरजेडी के हों वहां उनको हम जिताने का काम करेंगे.
संजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एमपी एमएलए कोर्ट में तारीख थी. वकील ने बताया था कि जिस सिलसिले में वो यहां आए थे. हालांकि कोर्ट ने इस मामले में अगली तारीख लगा दिया है. एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति के कारण शुक्रवार को नियत जनप्रतिनिधियों के मुकदमो की सुनवाई टाल दी गई है. संजय सिंह यहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आज मुलाकात होगी.