जयपुर : पिंकसिटी जयपुर में सोमवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां पंजाब की संस्कृति विभिन्न स्थानों पर साकार हुई. राजा पार्क इलाके में आयोजित गोकाष्ठ लोहड़ी उत्सव राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा और राजा पार्क व्यापार मंडल ने आयोजित किया. इस कार्यक्रम में विधायक कालीचरण सराफ और भाजपा नेता रवि नैय्यर आदि शामिल हुए.
राजा पार्क के मुख्य चौराहे पर लोहड़ी के पर्व का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जहां गोकाष्ठ से लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई. इस अवसर पर पंजाबी गीतों के साथ लोग लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हुए उत्सव में शामिल हुए. गोकाष्ठ, गाय का देसी घी, 21 जड़ी बूटियां और हवन सामग्री के साथ लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई. कार्यक्रम में पंजाबी कलाकारों ने गिद्दा और भंगड़ा जैसे शानदार नृत्य प्रस्तुत किए, जिनसे कार्यक्रम में रंगीन उत्सव का माहौल बन गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आमजन ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.