राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व, राजा पार्क में हुआ रंगारंग उत्सव - JAIPUR LOHRI FESTIVAL

जयपुर में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया. राजा पार्क में पंजाबी संस्कृति का उल्लास दिखा.

Jaipur Lohri Festival
धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व, (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 11:02 PM IST

जयपुर : पिंकसिटी जयपुर में सोमवार को लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जहां पंजाब की संस्कृति विभिन्न स्थानों पर साकार हुई. राजा पार्क इलाके में आयोजित गोकाष्ठ लोहड़ी उत्सव राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा और राजा पार्क व्यापार मंडल ने आयोजित किया. इस कार्यक्रम में विधायक कालीचरण सराफ और भाजपा नेता रवि नैय्यर आदि शामिल हुए.

राजा पार्क के मुख्य चौराहे पर लोहड़ी के पर्व का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, जहां गोकाष्ठ से लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई. इस अवसर पर पंजाबी गीतों के साथ लोग लोहड़ी की अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हुए उत्सव में शामिल हुए. गोकाष्ठ, गाय का देसी घी, 21 जड़ी बूटियां और हवन सामग्री के साथ लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई. कार्यक्रम में पंजाबी कलाकारों ने गिद्दा और भंगड़ा जैसे शानदार नृत्य प्रस्तुत किए, जिनसे कार्यक्रम में रंगीन उत्सव का माहौल बन गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और आमजन ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया.

इसे भी पढ़ें-भारत-पाक सीमा पर जवानों ने सेलिब्रेट किया लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्यौहार, देखें वीडियो

लोहड़ी का उल्लास : कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा. लोहड़ी का त्योहार फसल पकने और अच्छी खेती के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. पंजाबी समाज के अलावा अन्य समुदायों के लोग भी इस पर्व में शामिल हुए और खुशी के इस मौके का लुत्फ उठाया. जयपुर में देर रात तक लोहड़ी के उल्लास का दृश्य देखने को मिला. पूरे शहर में इस पर्व का आयोजन उत्साह और समृद्धि के साथ किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details