झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा का स्कूल बना रणक्षेत्र, फिर मच गई अफरा-तफरी, कारण सुनकर लोग हैरान - SCHOOL BECAME BATTLEFIELD

लोहरदगा के एक स्कूल में अचानक अफरा-तफरी मच गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा. वहीं घटना को लेकर हर कोई हैरान है.

Fight Between Teacher And Students
लोहरदगा के स्कूल में अभिभावक और शिक्षक. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 6, 2024, 7:21 PM IST

लोहरदगाःजिले के सदर प्रखंड अंतर्गत एक सरकारी स्कूल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्कूल के एक पारा शिक्षक पर विद्यार्थियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. हालांकि पारा शिक्षक ने भी स्कूल के विद्यर्थियों पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं ग्रामीणों और स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने शिक्षक को ही कसूरवार ठहराया है.

बता दें कि शुक्रवार को राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्राह्मणडीहा में अचानक विवाद उत्पन्न हो गया. विद्यालय के पारा शिक्षक राजेंद्र लकड़ा के साथ कथित तौर पर स्कूल के कुछ विद्यार्थियों द्वारा मारपीट की गई. हालांकि ग्रामीणों ने पारा शिक्षक पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को स्कूल में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग बुलाई गई थी. जिसमें कई अभिभावक पहुंचे थे. इस दौरान अचानक अफरा-तफरी मच गई. फिर पता चला कि पारा शिक्षक ने विद्यार्थियों के साथ मारपीट की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पारा शिक्षक अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई करते हैं. इस क्रम में पूर्व में कई विद्यार्थियों का सिर भी फट गया है. ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से पारा शिक्षक पर कार्रवाई करने और स्कूल से हटाने की मांग की है.

वहीं पारा शिक्षक राजेंद्र लकड़ा ने फोन पर अपना पक्ष रखते हुए ईटीवी भारत को बताया कि उनके साथ कुछ विद्यार्थियों ने मारपीट की है. जिसमें उन्हें काफी चोट आई है और उन्होंने अपना इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में कराया है.

लोहरदगा के स्कूल में मारपीट मामले की जानकारी देते अभिभावक और प्रधानाध्यापिका. (वीडियो-ईटीवी भारत)

घटनाक्रम को लेकर स्कूल में ग्रामीण और शिक्षकों की बैठक भी हुई. जिसमें विवाद को खत्म करने का प्रयास किया गया. घटना के बाद स्कूल का माहौल खराब हो गया है. जिसकी वजह से पठन-पाठन भी प्रभावित है. मामले की सूचना ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधीक्षक को भी दी है. फिलहाल विभाग के स्तर से इस मामले में जांच की बात कही जा रही है.

वहीं इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामजीवन नायक ने कहा कि वे खुद इस मामले की जांच करेंगे. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं घटना को लेकर ग्रामीण हैरान हैं. इस बात की किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. गुरु-शिष्य परंपरा पर भी सवाल उठ रहे हैं. सवाल विद्यार्थियों के भविष्य पर भी खड़ा हो गया है.

ये भी पढ़ें-

लड़कों के गैंग ने मास्टर को रोका, कहा- बहुत पढ़ने बोलते हो और फिर कर दी धुनाई

Palamu News: प्रिंसिपल और शिक्षक की पिटाई से टूटी छात्र के सीने की हड्डी, डीसी ने दिए जांच के आदेश

Pakur News: अभिभावकों ने की टीचर की पिटाई, सड़क पर कराया उठक बैठक, शिक्षकों में नाराजगी बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details