उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर के घर का टूटा ताला, सर्विस रिवाल्वर, जेवरात व नगदी चोरी - THEFT AT INSPECTOR HOUSE

इंस्पेक्टर का परिवार गया था शादी में, तभी चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना.

लखनऊ में इंस्पेक्टर के घर चोरी.
लखनऊ में इंस्पेक्टर के घर चोरी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 2:05 PM IST

लखनऊ:राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में रहने वाले होमगार्ड मुख्यालय में तैनात इंस्पेक्टर के घर से चोरों ने सर्विस रिवाल्वर के साथ ही लाखों रुपए के गहने व नगदी उड़ा दी. शाम के वक्त इंस्पेक्टर जब घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी की जानकारी हुई .जिसके बाद इंस्पेक्टर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है.

इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के शांति नगर घुसवल कला में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीते 27 नवम्बर को सुबह करीब नौ बजे घर से होमगार्ड मुख्यालय ड्यूटी के लिए निकले थे. उनका परिवार किसी शादी समारोह में शामिल होने गांव गया था. शाम के वक्त जब वह लौटे तो उनके घर के अंदर लाइट जल रही थी. दरवाजे के सभी ताले टूटे हुए थे. जब वह घर के अंदर गए तो आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था.

आलमारी में रखी उनकी सरकारी पिस्टल व 11 बॉल राउंड के साथ लाखों रुपये के जेवरात और, मोबाइल फोन तथा नकद 35 हजार गायब थे. चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और सर्विलांस टीम को मौके पर बुलाया. जांच के बाद मुकदमा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है. इस संबंध में इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया मुकदमा चोरी की घटना के खुलासे के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में पत्नी के दोस्त को फंसाने के लिए पति ने खुद पर कराई फायरिंग, 5 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details