राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व छात्रा को भगा ले गया शिक्षक! ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन - Teacher Eloped with married woman - TEACHER ELOPED WITH MARRIED WOMAN

Teacher Eloped with EX Student : राजसमंद के कुंभलगढ़ में सरकारी स्कूल के शिक्षक पर पूर्व छात्रा, जो अब विवाहित है, को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की है.

पूर्व छात्रा को भगा ले गया शिक्षक!
पूर्व छात्रा को भगा ले गया शिक्षक! (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 11:43 AM IST

राजसमंद : जिले में कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के गेट पर पहुंचकर लोगों ने शिक्षक के खिलाफ आक्रोश जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल का शिक्षक एक विवाहिता को भगा ले गया है. विवाहिता स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी है. ग्रामीणों के आक्रोश के बाद केलवाड़ा थाने से पुलिस और शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जो समझाइश के प्रयास कर रहे हैं.

आंतरी स्कूल के शिक्षक पर एक विवाहिता को भगा ले जाने के आरोप को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर शिक्षा अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की ओर से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस और शिक्षाधिकारियों की भौतिक रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. : नूतनप्रकाश जोशी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजसमंद

पढ़ें.पीहर में रह रही दलित युवती को भगाकर ले गया पड़ोसी युवक, एक महीने पहले भी कर चुका है ये काम

जानकारी के अनुसार सरकारी शिक्षक पर एक पूर्व छात्रा, जो बालिग होकर विवाहित है, उसे भगा ले जाने का आरोप है. इसको लेकर स्कूल के द्वार पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. घटना के बाद कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा ने शिक्षा अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया, उप निरीक्षक दरियावसिंह मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.

पहले भी अनैतिक व्यवहार के आरोप : एसडीएम के निर्देश के बाद खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी शंभूलाल टांक भी स्कूल पहुंच गए हैं. पुलिस व शिक्षा अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक पर पहले भी अन्य महिलाओं के साथ अनैतिक व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं. ऐसे में इस तरह के शिक्षक को किसी भी स्कूल में रखना उचित नहीं है, जिसे तत्काल हटाया जाए. शिक्षा अधिकारियों ने नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details