राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे लोग - Locals Protest in Kota - LOCALS PROTEST IN KOTA

Provoking Post on Social Media, कोटा में पुलिस थाने पर बड़ी संख्या में लोग एक युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इकट्ठा हो गए. लोगों ने युवक पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप लगाया है.

थाने पर पहुंचे लोग
थाने पर पहुंचे लोग (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 22, 2024, 7:29 AM IST

कोटा.शहर के कैथूनीपोल थाने पर बड़ी संख्या में समाज विशेष के लोग शुक्रवार देर रात को थाने पर एकत्रित होकर नारेबाजी करने लगे. इन लोगों ने एक व्यक्ति पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसकी गिरफ्तार की भी मांग की है. बड़ी संख्या में थाने पर पहुंचे लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की. इसके बाद कैथूनीपोल क्षेत्र में गहमागहमी जैसा माहौल हो गया.

समझाइश के बाद वापस लौटे : इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी का कहना है कि एक विशेष समुदाय के लोगों ने एक युवक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था. इस संबंध में यह लोग थाने पर पहुंचे थे, जिन्हें शिकायत देने के लिए कहा गया है. इसके बाद मिली शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर क्या कमेंट किया है. विरोध करने पहुंचे लोगों से समझाइश की, जिसके बाद वो मान गए और वापस लौट गए.

पढ़ें.दरगाह के बाहर 'सिर तन से जुदा' नारा लगाने के मामले में सुनवाई पूरी, 12 जुलाई को आएगा फैसला

एकाएक हुए इस प्रदर्शन से पुलिस भी सकते में आ गई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक बात नहीं मानी. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों को इस संबंध में सूचना मिली. मौके पर पुलिस उप अधीक्षक गरिमा जिंदल सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. साथ ही अन्य थानों से भी जाप्ता मौके पर बुलाया गया. विरोध कर रहे इन लोगों से उनके मुद्दे के संबंध में बातचीत की गई और वापस भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details