राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नदी की रपट पर तेज लहरों के बीच फंसा लोडिंग टेंपो, बाल-बाल बचा चालक - Tempo stuck in Flooded River

राजाखेड़ा के नादोली गांव की रपट पर तेज रफ्तार पानी में एक यूपी नम्बरी लोडिंग टेंपो असंतुलित होकर नदी की ओर बहने लगा. इस दौरान चालक की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों की सहायता से टेंपो को खींचकर सुरक्षित रपट से बाहर निकाल लिया.

तेज लहरों के बीच फंसा लोडिंग टेंपो
तेज लहरों के बीच फंसा लोडिंग टेंपो (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 10:08 AM IST

लहरों में फंसी जिंदगी (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

राजाखेड़ा (धौलपुर) : जिले के डांग और करौली क्षेत्र से पानी की लगातार आवक होने के बाद एक बार फिर से आंगई पार्वती बांध में से पानी रिलीज किया जा रहा है. राजाखेड़ा के नादोली गांव की रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, लेकिन लोग फिर भी अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी की रपट को पार कर रहे हैं. रविवार शाम एक यूपी के नंबर का लोडिंग टेंपो रपट पर करीब 3 से 4 फीट चल रही पानी की चादर से गन्हैदी से नादोली की ओर निकल रहा था. जैसे ही टेंपो रपट के बीच में आया, इस दौरान तेज लहरों से उसका संतुलन बिगड़ गया और टेंपो नदी की ओर बहने लगा. ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों की सहायता से टेंपो को खींचकर सुरक्षित रपट से बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई.

आधा दर्जन गांव के लिए आवागमन हुआ बाधित :जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा की नादौली गांव की रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चलने से रपट की दूसरी ओर बसे गांव का रपट पर से आवागमन बाधित हो गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने से अजीतापुरा, बीच का पुरा, सबलापुरा, गन्हैदी का घेर आदि गांव के लिए रपट पर से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है.

इसे भी पढ़ें.ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 लड़कियां डूबी, जानें कैसे हुआ हादसा - Dholpur Accident

रविवार को पार्वती नदी में डूब गईं थी 4 बालिकाएं:राजाखेड़ा विधानसभा के मनियां थाना क्षेत्र के गांव बोथपुरा में रविवार को पार्वती नदी में नहाने गई चार बालिका नदी के गहरे पानी में समा गई थी, जिनका रविवार देर शाम तक कोई पता नहीं चल सका. सोमवार सुबह फिर से नदी के पानी में बालिकाओं को तलाशा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details