बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चौथे फेज के चुनाव के बाद ही मोदी सरकार को मिल गया बहुमत', चिराग पासवान का बड़ा दावा - Chirag Paswan - CHIRAG PASWAN

Chirag Paswan Claimed Majority: बिहार में चार चरण का मतदान हो चुका है. अभी से ही एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान मोदी सराकर को बहुमत मिल जाने का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि पांचवे चरण में जो भी सीट एनडीए गठबंधन को आएगी वह सीट प्लस सीट होगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

LJPR President Chirag Paswan
चिराग पासवान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 2:20 PM IST

चिराग पासवान (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है, अबतक 4 चरणों के मतदान किए जा चुके हैं. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मोदी सरकार की बहुमत का दावा टोक दिया है. इसी कड़ी में उन्होंने इंडिया अलायंस पर भी जमकर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में अकेले चुनावी मैदान में है और अब इंडिया गठबंधन की बात कर रही हैं, विपक्षी दलों में एकता नजर नहीं आ रही है.

महागठबंधन की पार्टियों पर साधा निशाना: चिराग ने कहा अरविंद केजरीवाल जब चुनाव लड़ने की बारी आती है तो दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ते हैं, कांग्रेस का विरोध करते हैं और बाद में कहते हैं कि वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं. ममता बनर्जी जब चुनाव की बारी आई तो कांग्रेस से अलग होकर चुनाव लड़ने चली गई और आज कह रही हैं कि इंडिया गठबंधन को वो समर्थन देंगी.

मोदी सरकार को मिली बहुमत:आगे चिराग ने कहा कि देश की जनता ने पिछले चार चरण के मतदान में ही नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में चुनाव जीता दिया है. पांचवे चरण में जो भी सीट एनडीए गठबंधन को आएगी वह सीट प्लस सीट होगी और इसीलिए ममता बनर्जी कुछ से कुछ बोल रही हैं. ममता देख रही हैं कि पश्चिम बंगाल में इस बार बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी उन्हें नहीं चलने देगी, इसलिए वह कुछ भी बयान बाजी कर रही हैं.

'लालू परिवार को नहीं मिलेगा जनता का साथ': चिराग पासवान ने साफ-साफ कहा कि बिहार में जो स्थिति देखने को मिल रही है उससे स्पष्ट है कि एनडीए की भारी जीत मिलेगी. आगे लालू परिवार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि भले ही लालू परिवार के लोग कुछ भी बयान बाजी करें लेकिन उनकी सच्चाई को लोग जानते हैं. उन्होंने किस तरह से बिहार में जंगलराज चलाया था, किस तरह से उन लोगों ने भ्रष्टाचार किया था, यह बात भी जनता जानती है, इसलिए लालू परिवार का साथ जनता नहीं दे सकती है.

"देश की जनता पूरी तरह से नरेंद्र मोदी के साथ है और इन चार चरण के मतदान में सब कुछ साफ हो गया है कि जनता फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को ही पीएम के रूप में देखना चाहती है. बिहार की जनता भी इस बार एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को भरपूर समर्थन दे रही है. बिहार में हम लोग सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं." -चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

इसे भी पढ़ें:

'चिराग पासवान नादान, पहले वो इतिहास को जानें', पीएम मोदी के हनुमान को तेजस्वी ने दी आरक्षण पर नसीहत - Tejashwi Yadav On Chirag Paswan

'मोदी के हनुमान' पर रार, चिराग ने तेजस्वी को दी अपने उम्मीदवारों की चिंता करने की सलाह - Lok Sabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details