धनबादःझारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से तैयारी की जा रही है. यह जानकारी पार्टी के अल्पसंखक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेलाल खान ने धनबाद में दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर लोजपा को झारखंड में टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी सभी 81 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) अल्पसंखक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेलाल खान ने कहा कि यदि इस बार के चुनाव में लोजपा को झारखंड में सीटें नहीं मिली तो फिर से 2019 के विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोजपा के अस्तित्व से जुड़ा सवाल है.
ईमानदारी पूर्वक सीट शेयरिंग हुई तो एनडीए की जीत निश्चित
बेलाल खान ने कहा कि अगर एनडीए गठबंधन ईमानदारी पूर्वक सीट शेयरिंग करती है तो निश्चित रूप से झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने धनबादी की सभी छह सीटें धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी और बाघमारा सीट पर दावेदारी पेश की है.
नाइंसाफी हुई तो 2019 जैसा होगा हाल
लोजपा नेता बेलाल खान ने कहा कि 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी ने झारखंड में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लोजपा के सहयोग से ही झारखंड में रघुवर दास की सरकार बनी थी. लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में हमारे से नाइंसाफी हुई थी. सीट शेयरिंग में लोक जनशक्ति पार्टी को स्थान नहीं मिला था. अंतिम समय में हमारी पार्टी 46 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसका नतीजा था कि भाजपा को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था.