झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

ETV Bharat / state

...तो 2019 की तरह झारखंड में बीजेपी का होगा हाल, लोजपा नेता बेलाल खान ने धनबाद में दिया बड़ा बयान - LJP Leader Belal Khan

NDA seat sharing in Jharkhand. लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेलाल खान ने धनबाद में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं. खबर में जानिए क्या कहा लोजपा नेता ने.

LJP Leader Belal Khan
लोक जनशक्ति पार्टी अल्पसंखक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेलाल खान. (फोटो-ईटीवी भारत)

धनबादःझारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से तैयारी की जा रही है. यह जानकारी पार्टी के अल्पसंखक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेलाल खान ने धनबाद में दी है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर लोजपा को झारखंड में टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी सभी 81 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) अल्पसंखक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेलाल खान ने कहा कि यदि इस बार के चुनाव में लोजपा को झारखंड में सीटें नहीं मिली तो फिर से 2019 के विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह चुनाव लोजपा के अस्तित्व से जुड़ा सवाल है.

बयान देते लोक जनशक्ति पार्टी अल्पसंखक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेलाल खान. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ईमानदारी पूर्वक सीट शेयरिंग हुई तो एनडीए की जीत निश्चित

बेलाल खान ने कहा कि अगर एनडीए गठबंधन ईमानदारी पूर्वक सीट शेयरिंग करती है तो निश्चित रूप से झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने धनबादी की सभी छह सीटें धनबाद, झरिया, निरसा, सिंदरी और बाघमारा सीट पर दावेदारी पेश की है.

नाइंसाफी हुई तो 2019 जैसा होगा हाल

लोजपा नेता बेलाल खान ने कहा कि 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी ने झारखंड में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लोजपा के सहयोग से ही झारखंड में रघुवर दास की सरकार बनी थी. लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में हमारे से नाइंसाफी हुई थी. सीट शेयरिंग में लोक जनशक्ति पार्टी को स्थान नहीं मिला था. अंतिम समय में हमारी पार्टी 46 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसका नतीजा था कि भाजपा को 2019 में हार का सामना करना पड़ा था.

38 सीटों पर लोजपा ने पेश की दावेदारी

उन्होंने कहा कि अगर फिर से हमें ईमानदारी पूर्वक सीटें नहीं दी जाती है तो पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही भाजपा का हाल होगा. उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है, लेकिन उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी 81 सीटों पर है.

ये भी पढ़ें-

धनबाद में चिराग पासवान की सभा, जन आक्रोश रैली में भरेंगे हुंकार - Jharkhand assembly election 2024

झारखंड एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल! पितृ पक्ष के बाद होगी सीटों की घोषणा - NDA Seat Sharing in Jharkhand

NDA में कैसा होगा सीट बंटवारा? आजसू, जेडीयू और लोजपा को मिलेंगी कितनी सीटें, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान, जानें क्या है फॉर्मूला - Jharkhand assembly election

ABOUT THE AUTHOR

...view details