छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में छात्रावास अधीक्षक, कार्यालय सहायक और ऑपरेटर के लिए वॉक इन इंटरव्यू - DANTEWADA RECRUITMENT

दंतेवाड़ा के युवाओं के लिए नौकरी का अच्छा मौका आया है.

DANTEWADA RECRUITMENT
दंतेवाड़ा वॉक इन इंटरव्यू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 7 hours ago

दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में लाइवलीहुड कॉलेज में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. लाइवलीहुड कॉलेज में छात्रावास अधीक्षक सह ऑफिस असिस्टेट, कार्यालय सहायक और ऑपरेटर के एक एक पद के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई है. वॉक इन इंटरव्यू 19 दिसबंर को सुबह 10 बजे से लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में आयोजित किया जाएगा. आवेदन पंजीयन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक दस्तावेज सत्यापन दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक और इंटरव्यू दोपहर 2 से साढ़े 5 बजे तक होगा.

शैक्षणिक योग्यता: हॉस्टल अधीक्षक को ग्रेजुएशन कम से कम 50 प्रतिशत नंबर के साथ, डाटा इंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग का 1 साल का डिप्लोमा कोर्स, कम से कम तीन साल का अनुभव, ऑफिस असिस्टेंट के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास, डाटा इंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग का 1 साल का डिप्लोमा कोर्स जिसमें कम से कम 60 प्रतिशत अंक मिले हो. 3 साल का अनुभव. ऑपरेटर के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास, ग्रेज्यूट को प्राथमिक्ता, कंप्यूटर का नॉलेज होना चाहिए.

आयु सीमा:लाइवलीहुड कॉलेज में छात्रावास अधीक्षक सह ऑफिस असिस्टेट, कार्यालय सहायक और ऑपरेटर के लिए आयु सीमा 18 साल से 40 वर्ष होनी चाहिए. शासन की ओर से जारी छूट का प्रावधान भी मिलेगा.

स्थानीय को प्राथमिक्ता:दंतेवाड़ा जिले के स्थानीय उम्मीदवार को प्राथमिक्ता दी जाएगी. दंतेवाड़ा रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य है. हॉस्टल अधीक्षक को छात्रावास में ही रहकर काम करना होगा. हॉस्टल अधीक्षक को छात्रावास का ऑफिस कार्य भी करना होगा. भर्ती पूरी तरह अस्थायी है, जो एक वर्ष के लिए मान्य होगी.

महासमुंद में प्लेसमैंट कैंप, 8वीं से ग्रेजुएट को अच्छी सैलरी, भारी वाहन चालक की प्रायोगिक परीक्षा स्थगित
वॉक इन इंटरव्यू से नौकरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निकली भर्तियां
बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, सारंगढ़ बिलाईगढ़ में निकली भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details