कांकेर :चारामा के पास हुए 19 जून की रात के हादसे का वीडियो सामने आया है.जिसमें वाहन सवार 5 लोगों में से दो की मौत हो गई थी. वाहन में सवार एक युवक हादसे से पहले मोबाइल से वीडियो बना रहा था. जिसमें साफ दिख रहा है कि ओव्हरटेक करने के चक्कर में ट्रक के साथ वाहन की सीधी टक्कर हो गई.इस हादसे में मौके पर 2 युवकों की मौत हो गई.वहीं 2 युवक घायल हो गए. सभी लोग पिपरौद के निवासी थे.
हादसे के वक्त का वीडियो आया सामने :घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया था.लेकिन अब वाहन के हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हादसा ओव्हरटेक करने के चक्कर में हुआ. रात को वाहन चालक ने ट्रक को ओव्हर टेक किया.इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार से ट्रक आ रहा था.सामने से आ रहे ट्रक को लगा कि गाड़ी ओव्हरटेक के बाद आगे निकल जाएगी.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.वाहन का ड्राइवर ट्रक की सीध में ही गाड़ी चला रहा था. आखिरकार चंद मिनटों में ही ड्राइवर और उसके दोस्त का मौत से सामना हो गया.
कांकेर हादसे का LIVE VIDEO आया सामने (ETV Bharat Chhattisgarh) कब हुई थी घटना ?:19 जून की शाम वाहन चालक लक्ष्मीनारायण मंडावी अपने चार दोस्त चार दोस्त विजय सलाम, चंद्रशेखर साहू, सुबीत सलाम और आशीष नेताम को लेकर चारामा गया था. चारामा के पास एक ढाबा में खाना खाकर सभी रात लगभग 10 बजे वापस पिपरौद लौट रहे थे. तभी चारामा से 8 किमी दूर झिपाटोला और बाबूकोहका के बीच गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया था.जिसके कारण ना तो हादसे की सूचना किसी को मिली और ना ही किसी राहगीर ने मदद की.
हादसे के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस :हादसा होने के आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची.लेकिन तब तक वाहन चालक लक्ष्मीनारायण मंडावी और विजय सलाम की मौत हो चुकी थी.स्कॉर्पियो में पीछे की सीट पर बैठे चंद्रशेखर साहू, सुबीत सलाम और आशीष नेताम घायल थे. तीनों घायलों को चारामा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को इलाज के लिए धमतरी रेफर किया गया. तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
नन्ही बेटी ने दी शहीद को मुखाग्नि, पिता ने कहा- 'बेटे की शहादत पर गर्व है'