रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने जीत का डंका बजा दिया है. जीत की बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है. विधानसभा और लोकसभा के बाद नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को पटखनी दी है. बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन पर सीएम विष्णु देव साय ने प्रेस कांफ्रेंस की. सीएम ने कहा कि हमारे काम पर जनता ने भरोसा किया है. जनता के भरोसे पर अब हमें खरा उतरना है. सीएम ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वोटरों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है. सरकार के काम काज पर भरोसा जताया है.
मोदी की गारंटी पर बढ़ा भरोसा: सीएम ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि ठगने के लिए हमने अटल विश्वास पत्र नहीं लाया है. जनता के हित के लिए अटल विश्वास पत्र लाया है. सीएम ने कहा कि इस जीत का असली श्रेय जनता जनार्दन को जाता है. जनता ही असली अभिनंदन की पात्र है.
अटल विश्वास पत्र: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया. हम भविष्य में अटल विश्वास पत्र को सामने रखकर काम करेंगे. जनता ने भी हमारे वादों पर ऐतबार किया है. जो भी वादे हमने जनता से किए हैं वो जरुर पूरे करेंगे. निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के अटल विश्वास पत्र को लेकर खूब आलोचना की थी. कांग्रेस ने यहां तक कह दिया था कि मोदी जी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं है इसलिए अब अटल विश्वास पत्र लेकर आए हैं.
सीएम का कांग्रेस पर तंज: विष्णु देव साय ने कहा कि कांग्रेस ने मेयर पद के चुनाव के लिए जिस तरीके से जनता के जनादेश का धोखा किया था उसे कोई भूल नहीं सकता है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने अध्यक्ष और मेयर का चुनाव सीधे जनता से अधिकार देकर करवाया. आज उनका विश्वास हमारे प्रति बढ़ा है और यह ऐतिहासिक विजय मिली है. सीएम ने कहा कि जो पिछली बार मेयर बने इस बार पार्षद भी नहीं बन पाए. सीएम ने कहा कि रायपुर नगर निगम में हम जीत के करीब हैं. कई जगहों पर हम आगे हैं.