रुद्रप्रयाग:22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है. उससे पहले देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. उत्तराखंड में भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह है. इसी कड़ी में बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित त्रियुगीनारायण मंदिर एवं कालीमठ मंदिर में भजन- कीर्तन का आयोजन किया. इस दौरान मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना, भजन-कीर्तन साज-सज्जा, लाइटिंग, स्वच्छता तथा जन जागरण अभियान चलाया गया.
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी मंदिरों में सुंदर कांड पाठ आयोजित किया जायेगा. जिसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आज से ही सभी मंदिरों को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है. रात के समय के लिए मंदिरों में बहुरंगी लाईट्स लगायी गयी हैं. इससे पहले वृहत्त स्वच्छता अभियान चलाया गया है. आज भजन कीर्तन में मंदिर समिति सदस्यों, कर्मचारियों तथा स्थानीय लोगों, महिलामंगल दल तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की.