नई दिल्ली:केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 की सूची जारी कर दी गई है. देश में उच्च शिक्षण संस्थानों की यह लिस्ट 13 श्रेणियों में जारी की गई है. इसमें यूनिवर्सिटीज, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, आर्किटेक्चर, डेंटल, इनोवेशन, एग्रीकल्चर, अलॉयड इंस्टीट्यूशन और रिसर्च इंस्टीट्यूशन शामिल हैं. आईआईएससी बेंगलुरु ने टॉप यूनिवर्सिटी, डीयू के हिन्दू कॉलेज ने नंबर वन कॉलेज का खिताब अपने नाम किया है.
राजधानी दिल्ली में स्थित प्रमुख विश्वविद्यालयों में शामिल जेएनयू, जामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने भी अपनी जगह बनाई है. पिछले साल की ही तरह इस बार भी विश्वविद्यालय श्रेणी में जेएनयू दूसरे और जामिया तीसरे स्थान पर है. दोनों विश्वविद्यालयों को एक बार फिर से शोध को बढ़ावा देने और छात्र शिक्षक अनुपात सहित अन्य कई विशेष प्रकार के प्रयासों के लिए यह स्थान प्राप्त हुए हैं.
डीयू ने पिछले वर्ष के मुकाबले 5 पायदान का किया सुधारःवहीं, डीयू ने पिछले वर्ष के मुक़ाबले 5 पायदान का सुधार करते हुए विश्वविद्यालय श्रेणी में छठा स्थान पाया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी डीयू ने दो पायदान ऊपर बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय श्रेणी में 11वां स्थान प्राप्त किया था. इस बार ओवरऑल रैंकिंग में भी डीयू ने 7 पायदान का उछाल लेते हुए 15वां स्थान प्राप्त किया है.
प्रो. योगेश सिंह ने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम वर्क और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है. बताया कि एनआईआरएफ़ 2024 सूची में देश के टॉप 10 कॉलेजों में भी 6 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं. इनमें पहले 3 स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के ही कॉलेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश भर के कॉलेजों की सूची में डीयू का हिंदू कॉलेज पहले स्थान पर रहा है.