पटनाःबिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. जिस एंबुलेंस से इमरजेंसी में मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है, उसमें शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला राजधानी पटना की है. एक एंबुलेंस से काफी मात्रा में महंगी शराब बरामद की गई है. महंगे ब्रैंड की शराब देखने के बाद पुलिस हैरान है कि शराबबंदी के बाद भी यह कैसे संभव है.
वैशाली का दो तस्कर गिरफ्तारः बिहटा पुलिस ने बिहार मध निषेध इकाई की सूचना पर सरकारी एंबुलेंस में लदी अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान वैशाली जिला निवासी रोशन कुमार और वरुण कुमार के रूप में हुई है. जिससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाईः बिहटा पुलिस को सूचना मिली थी कि भोजपुर की ओर से एक सरकारी एंबुलेंस से शराब की खेप पटना जा रही है. पटना-भोजपुर बिहटा मुख मार्ग में पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान बिहटा चौक के पास पुलिस ने एक एंबुलेंस को देखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर थाना लायी.