पलामू: झारखंड बिहार की पुलिस ने चोरी और लूट की बाइक का डिटेल एक दूसरे के साथ साझा किया है. बाइक के डिटेल के माध्यम से झारखंड और बिहार की पुलिस शराब के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की योजना भी तैयार की है. शराब के तस्कर चोरी और लूट की बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताकि पकड़े जाने पर वास्तविक तस्करों की पहचान नहीं हो सके.
शराब के तस्कर झारखंड और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में कई गिरोह तैयार किए गए हैं जो बाइक चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पलामू पुलिस ने बिहार से सटे हुए बिहार के गया, औरंगाबाद और रोहतास की पुलिस ने चोरी और लूट की बाइक के डिटेल्स साझा किया है. ताकि कार्रवाई की जा सके. पलामू पुलिस ने बिहार के सीमावर्ती जिलों के साथ करीब 140 मोटरसाइकिल का डिटेल साझा किया है.
शराब तस्कर बाइक की करवाते है चोरी:झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में बाइक को लेकर खास निगरानी शुरू की गई है. दोनों राज्य चोरी की बाइक और उसके नंबर को लेकर अलर्ट हैं. ताकि चोरी के बाइक पर नजर पड़ते ही उसे पकड़ा जा सके. नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर मौजूद सभी थानों के साथ चोरी की बाइक के डिटेल्स साझा किए जा रहे हैं. झारखंड बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब के तस्कर बाइक की चोरी करवा रहे हैं और कई मामलों में लूट की घटना को भी अंजाम दिलवा रहे हैं. शराब के तस्कर स्थानीय गिरोहों को कुछ पैसा देते हैं और बाइक की चोरी करवाते हैं. कई गिरोह बाइक चोरी करने के बाद शराब तस्करों से संपर्क करते हैं और उन्हें उपलब्ध करवाते हैं.
कुछ दिनों पहले पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते हुए दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. बाद में पुलिस ने अभियान चलाया तो बिहार से सटे हुए सीमावर्ती इलाके से एक दर्जन बाइक बरामद हुए थे. सभी बाइक शराब तस्करों को उपलब्ध करवाए जाने थे. बरामद बाइक बिहार के साथ-साथ झारखंड के इलाके से भी चोरी हुए थे.
पलामू पुलिस ने पांडु के इलाके में बाइक लूट की घटना की जांच शुरू की थी इस जांच में दो तरह के मामले निकलकर सामने आए थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन बाइक लूट के और छह बाइक चोरी के बरामद किए. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि चोरी और लूट की बाइक को शराब के तस्करों को उपलब्ध करवाया जाता है.
ये भी पढ़ें-