नवादा: बिहार में शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस एक्टिव मोड में दिख रही है. सिर्फ नवादा की बात करें तो पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया. वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब पकड़ी थी.
होली में शराब खपाने की तैयारी: दरअसल, होली में शराब की खेप को खपाने के लिए धंधेबाज अभी से ही चोरी-चुपके उत्पाद एवं पुलिस बलों की आंखों में धूल झोंककर शराब एकत्रित करने में जुट गए है. जबकि उत्पाद एवं पुलिस बल भी शराब धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कमर कस कर तैयार हैं.
कुल 48.75 लीटर शराब जब्त: इस बीच जिले के रजौली थाना क्षेत्र के बिहार-झारखण्ड अंतरराज्यीय समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम ने झारखण्ड से बिहार जा रही शराब की खेप को जब्त किया. इस दौरान विभिन्न ब्रांडों के कुल 95 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 48.75 लीटर है. इस छापेमारी की अध्यक्षता एसआई पिन्टू कुमार ने की.