बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये लीजिए बिहार में झारखंड से हो रही शराब की सप्लाई, कंटेनर में ठूस-ठूस कर भेजा जा रहा

कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. पर यहां रोज शराब तस्करी के मामले आते हैं. गया में 50 लाख की शराब जब्त हुई.

गया में शराब जब्त.
गया में शराब जब्त. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

गया :पिछले दिनों जहां एक ओर बिहार के सारण-सिवान-गोपालगंज जिले में जहरीली शराब से बड़ी तादाद में लोगों की मौतें हुई हैं. वहीं दूसरी ओर कंटेनरों में ठूस-ठूसकर शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में गया में 845 पेटी विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी जा रही है.

SSP ने सूचना मिलने पर करवाई जांच :जानकारी के अनुसार, गया एसएसपी को सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से एक ट्रक कंटेनर अवैध शराब की खेप लेकर डोभी की तरफ आ रही है. सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने तुरंत शेरघाटी एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह और डोभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

भागने की कोशिश हुई नाकाम : इसके बाद डोभी थाना अंतर्गत मटन मोड़ के समीप वाहनों की जांच पुलिस की विशेष टीम के द्वारा शुरू की गई. इस दौरान एक कंटेनर को रुकने का इशारा किया गया. किंतु उसका चालक गाड़ी मोड़कर कंटेनर को भगाने का प्रयास करने लगा. किंतु अलर्ट पुलिस बल ने तुरंत कार्रवाई की और कंटेनर को रोका. चालक को मौके से पकड़ लिया गया.

कंटेनर में ठूस-ठूसकर भरी थी शराब : वहीं, पुलिस की टीम ने पकड़ाए कंटेनर का डल्ला खोला तो उसमें ठूस-ठूसकर विदेशी शराब की पेटियां रखी थी. मौके से पकड़ाए कंटेनर के चालक का नाम बितु सोनार बताया जाता है, जो कि असम राज्य के गुवाहाटी जिला अंतर्गत बोंदा गांव का रहने वाला है.

''एक कंटेनर में लोड विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. 845 पेटी शराब मिले हैं, जिसमें 30 हजार 342 पीस शराब की बोतलें थी. एक को मौके से पकड़ा गया है. मामले में कार्रवाई की जा रही है.''- शैलेंद्र सिंह, एसडीपीओ-2, शेरघाटी

ये भी पढ़ें :-

Liquor seized in Gaya : गया में देसी और विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बंगाल नंबर की गाड़ी जब्त

Gaya News : यूपी से लायी जा रही थी 50 लाख की शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी, गया में जब्त

गया में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details