गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है. मामला जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा गांव का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान खेत के अंदर से एक-एक कर 583 लीटर शराब के कई कार्टन बरामद किए, जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई. ऐसा लग रहा था मानों शराब की खेती की जारही हो. मौके से पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज में शराब बरामद: गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटवा गांव निवासी उपेंद्र यादव के रूप में की गई. बताया जाता है कि पुलिस को खेत में शराब छिपाकर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुदाल से खेत की खुदाई करना शुरू कर दिया. जिसके बाद खेत में जमीन के अंदर छिपाकर रखी गई, शराब की खेप को बरामद की गई.
मामले पर पुलिस का बयान: इस मामले को लेकर जादोपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना मिली कि यूपी से शराब की खेप लाने के बाद शराब तस्कर उसे चतुर बगहा गांव में खेत की जमीन में छिपा कर रखे हैं. इस सूचना के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर छापामारी करते हुए खेत में छिपाकर रखे गए 583 लीटर शराब को बरामद बरामद किया गया.