बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डाक पार्सल पिकअप वाहन से हो रही थी शराब की तस्करी, 15 लाख की खेप बरामद - LIQUOR SMUGGLING

मुजफ्फरपुर में पुलिस ने डाक पार्सल मिनी कंटेनर से 15 लाख की शराब बरामद की है. शराब तस्कर हरियाणा से लायी जा रही थी.

डाक पार्सल मिनी कंटेनर से शराब बरामद
डाक पार्सल मिनी कंटेनर से शराब बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 10:34 PM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपर में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. वे डाक पार्सल लिखे कंटेनरों का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल मिनी कंटेनर से लाए जा रहे अनुमानित 15 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद किया है.

डाक पार्सल के कंटेनर से शराब बरामद:दरअसल, पुलिस को चकमा देने के लिए डाक पार्सल के मिनी कंटेनर से शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर मंगाया गया था.पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाने के लिए रुकी थी. तभी उत्पाद टीम ने छापेमारी कर गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया है. उत्पाद को देख ड्राइवर और खलासी भाग निकले. मुजफ्फरपुर मध निषेध एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की देर रात छापेमारी कर 112 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.

डाक पार्सल मिनी कंटेनर से शराब जब्त (ETV Bharat)

हरियाणा से लायी जा रही थी शराब: उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि डाक पार्सल के मिनी कंटेनर से शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर लाया गया है. इस मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर शुभेन्दु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की हरियाणा से एक दिल्ली नंबर की मिनी कांटेनर से विदेशी शराब की बड़ी खेप जिले में लाई गई है.

ड्राइवर और खलासी फरार: उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर ने बताया कि कंटेनर से 112 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए गए. शराब के कार्टन को 50 पैकेट फ्लोर क्लीनर के बीच में छुपा कर रखा गया था. पुलिस को चकमा देने के लिए डाक पार्सल के मिनी कंटेनर से शराब मंगाया गया था. उत्पाद की गाड़ी देख ड्राइवर और खलासी भाग निकले. चालक को कार्रवाई की भनक लग गई थी.

"शराब के कार्टन को डाक पार्सल की तरह तैयार कर हरियाणा से कंटेनर में सील कर लाया जा रहा था. शराब को छुपाने के लिए कंटेनर के भीतर चारों तरफ से फ्लोर क्लीनर के पार्सल रखा हुआ था. बीच में शराब को बड़े ही चालाकी से छुपाया गया था. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग 15 लख रुपए आंकी जा रही है."-शुभेन्दु कुमार, उत्पाद इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details