मुजफ्फरपुर:बिहार केमुजफ्फरपर में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. वे डाक पार्सल लिखे कंटेनरों का इस्तेमाल कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्सल मिनी कंटेनर से लाए जा रहे अनुमानित 15 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
डाक पार्सल के कंटेनर से शराब बरामद:दरअसल, पुलिस को चकमा देने के लिए डाक पार्सल के मिनी कंटेनर से शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर मंगाया गया था.पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाने के लिए रुकी थी. तभी उत्पाद टीम ने छापेमारी कर गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया है. उत्पाद को देख ड्राइवर और खलासी भाग निकले. मुजफ्फरपुर मध निषेध एवं उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की देर रात छापेमारी कर 112 कार्टन विदेशी शराब जब्त किया है.
हरियाणा से लायी जा रही थी शराब: उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि डाक पार्सल के मिनी कंटेनर से शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर लाया गया है. इस मामले में उत्पाद इंस्पेक्टर शुभेन्दु कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की हरियाणा से एक दिल्ली नंबर की मिनी कांटेनर से विदेशी शराब की बड़ी खेप जिले में लाई गई है.