बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में पुलिस टीम पर शराब माफियाओं का हमला, वाहन क्षतिग्रस्त, 5 पुलिसकर्मी जख्मी - Attack on police team in Banka - ATTACK ON POLICE TEAM IN BANKA

Liquor Mafia Attacks Banka Police: बांका में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया गया. इस हमले में 5 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में पुलिस पर हमला
बांका में पुलिस पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 8:01 AM IST

बांकाःबिहार के बांका में पुलिस पर हमला हुआ है. घटना फूलीडूमर थाना क्षेत्र की है. छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर मंगलवार की देर रात शराब माफिया ने ईंट-पत्थर से जमकर हमला कर दिया. उत्पाद विभाग के 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इस हमले में उत्पाद विभाग का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. सभी जख्मी पुलिस जवान को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी थी टीमः उत्पाद विभाग के वाहन चालक को गंभीर अवस्था में भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना के बाद बांका डीएसपी विपिन बिहारी पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचकर जायजा लिया. भितिया गांव के गोरायडीह गांव में उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर शराब को लेकर छापेमारी करने के लिए करीब 10 की संख्या में उत्पाद विभाग की टीम गई थी. छापेमारी के दौरान अचानक का शराब माफियाओं ने उत्पाद विभाग की टीम हमला कर दिया.

वाहन पर पथराव में चालक जख्मीः काफी संख्या में लोगों ने हरवे हथियार से लैस होकर उत्पाद विभाग की टीम को खदेड़ दिया. गोबरदहा गांव के पास शराब माफियाओं की झुंड ने उत्पाद विभाग टीम के वाहनों के आगे रास्ता ब्लॉक करते हुए पत्थर से हमला करने लगा. इसी दौरान चालक सुनील कुमार यादव को पत्थर लगने के बाद उत्पाद विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. इसमें वाहन क्षतिग्रस्त होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पांच उत्पाद विभाग टीम के पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.

5 पुलिसकर्मी जख्मीः छापेमारी का नेतृत्व कर रहे एसआई गौरी शंकर ने बताया कि छापेमारी दल में कुल 10 पुलिसकर्मी शामिल थे. जिसमें से 5 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. जिसमें एसआई गौरी शंकर, सिपाही शिल्पा कुमारी, आरती और चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल बांका में चल रहा है. बांका डीएसपी ने मामले में कार्रवाई की बात कही है.

"शराब को लेकर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया. उत्पाद विभाग के जवान जख्मी हुए हैं. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है."-विपिन बिहारी, बांका डीएसपी

यह भी पढ़ेंःबांका में युवती का लहूलुहान शव बरामद, दुष्कर्म के बाद ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या की आशंका - Murder In Banka

ABOUT THE AUTHOR

...view details