बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गन्ने के खेत में छलका रहे थे जाम, बोल रहे थे- 'हटा दीजिये शराबबंदी नहीं तो..' - Three drunkards arrested in Bettiah

Liquor Ban In Bihar: शराबबंदी वाले बिहार में बेतिया से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन लोग गन्ने के खेत में बैठकर मछली के साथ देसी शराब का सेवन करते नजर आ रहे हैं. ये लोग शराब पीते हुए सरकार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे हैं और सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दे रहे हैं कि बिहार से शराबबंदी हटा लीजिए नहीं तो इसबार आपको नहीं जिताएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में शराबबंदी
बिहार में शराबबंदी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 4:25 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 5:11 PM IST

बेतिया: बिहार में शराबबंदी को मुंह चिढ़ाने का एक वीडियो सामने आया है. मामला बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगही गांव का है. जहां तीन शराबियों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में तीन लोग गन्ने के खेत में बैठकर मछली के साथ देसी शराब गटक रहे हैं और शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं. नशे में टुल्ल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी हटाने की नसीहत भी दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेतिया में शराबियों का वीडियो वायरल:तीन शराबियों के गन्ने के खेत में शराब पीते हुए वीडियो सोशल खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीनों जाम आपस में टकरा रहें है. शराब पीते हुए शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं. नीतीश सरकार के सरकार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे है. शराब से हो रहे राजस्व के नुकसान के बारे में बता रहे हैं.

"गन्ने के खेत में शराब पीते वीडियो वायरल के बाद तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी."- कंचन भाष्कर, थानाध्यक्ष

बेतिया में शराब पीते तीन गिरफ्तार (ETV Bharat)

नीतीश कुमार को दे रहे नसीहत:वीडियो में जाम लड़ाते हुए शराबी सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दे रहे हैं कि 2025 के चुनाव में आप नहीं जीतेंगे. इस बार भाजपा के नाम पर जीता दिए हैं, लेकिन 2025 में नहीं जिताएंगे. हमलोगों के लिए शराब सरकार खोल दे. वीडियों में दिख रहा है कि गन्ने खेत में सभी को पसीना हो रहा है. एक दूसरे का गमछा से मुंह भी पोछ रहें हैं. शराबबंदी होने से काफी परेशान हैं.

'30 रुपये का शराब 100 रुपये में खरीदना पड़ रहा': सभी शराबी वीडियो में बात कर रहे है कि नीतीश के इस शराबबंदी के चलते अब चोरी से गन्ना के खेत में शराब पीना पड़ रहा है.शराबबंदी के चलते अब इन्हें 30 रुपये की शराब 100 रुपये में खरीदनी पड़ रही है.

जाम लड़ाते खुद बनाया वीडियो:हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन तीनों ने शराब पीते अपना वीडियो खुद बनाया और अब वायरल कर दिया है. गिरफ्तार तीनों शराबियों की पहचान ललन मुखिया, सुरेश महतो और रामलखन महतो के रूप में की गई है. तीनों शराबी बगही गांव के बताये जा रहें है.

बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी: बता दें कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. 8 सालों में नीतीश कुमार ने कानून में कई संशोधन किए. इससे कानून काफी लचीला हो गया है. हाल में बड़ा पैसला लिया गया है, जिसमें शराब वाले जब्त गाड़ियों को 10% बीमा की राशि चुकाने पर छोड़ दिया जाएगा. उससे पहले जहरीली शराब से मौत मामले में परिजनों को 4 लाख देने का बड़ा फैसला लिया गया.

ये भी पढ़ें

बिहार में शराबबंदी पर सर्वे के बाद पलटेंगे नीतीश? नफा नुकसान के बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला

बिहार में शराबबंदी खत्म होगी? PK और मांझी के बयान को समझिए, सवाल- क्या दारू वोट बैंक का बना जरिया? - liquor prohibition in Bihar

'एक घंटे के अंदर खत्म होगी शराबबंदी' प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, बोले-महात्मा गांधी ने भी.. - Prashant Kishore

'शराबबंदी पर CM नीतीश से करेंगे बात', केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जीतन राम मांझी का बड़ा बयान - Jitan Ram Manjhi

Last Updated : Sep 5, 2024, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details