बेतिया: बिहार में शराबबंदी को मुंह चिढ़ाने का एक वीडियो सामने आया है. मामला बेतिया के योगापट्टी थाना क्षेत्र के बगही गांव का है. जहां तीन शराबियों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में तीन लोग गन्ने के खेत में बैठकर मछली के साथ देसी शराब गटक रहे हैं और शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं. नशे में टुल्ल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी हटाने की नसीहत भी दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बेतिया में शराबियों का वीडियो वायरल:तीन शराबियों के गन्ने के खेत में शराब पीते हुए वीडियो सोशल खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में तीनों जाम आपस में टकरा रहें है. शराब पीते हुए शराबबंदी का मजाक उड़ा रहे हैं. नीतीश सरकार के सरकार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे है. शराब से हो रहे राजस्व के नुकसान के बारे में बता रहे हैं.
"गन्ने के खेत में शराब पीते वीडियो वायरल के बाद तीन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. वीडियो की जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी."- कंचन भाष्कर, थानाध्यक्ष
नीतीश कुमार को दे रहे नसीहत:वीडियो में जाम लड़ाते हुए शराबी सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दे रहे हैं कि 2025 के चुनाव में आप नहीं जीतेंगे. इस बार भाजपा के नाम पर जीता दिए हैं, लेकिन 2025 में नहीं जिताएंगे. हमलोगों के लिए शराब सरकार खोल दे. वीडियों में दिख रहा है कि गन्ने खेत में सभी को पसीना हो रहा है. एक दूसरे का गमछा से मुंह भी पोछ रहें हैं. शराबबंदी होने से काफी परेशान हैं.
'30 रुपये का शराब 100 रुपये में खरीदना पड़ रहा': सभी शराबी वीडियो में बात कर रहे है कि नीतीश के इस शराबबंदी के चलते अब चोरी से गन्ना के खेत में शराब पीना पड़ रहा है.शराबबंदी के चलते अब इन्हें 30 रुपये की शराब 100 रुपये में खरीदनी पड़ रही है.
जाम लड़ाते खुद बनाया वीडियो:हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन तीनों ने शराब पीते अपना वीडियो खुद बनाया और अब वायरल कर दिया है. गिरफ्तार तीनों शराबियों की पहचान ललन मुखिया, सुरेश महतो और रामलखन महतो के रूप में की गई है. तीनों शराबी बगही गांव के बताये जा रहें है.