पिथौरागढ़: विद्युत लाइन ठीक करने के दौरान बिजली विभाग का लाइनमैन करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मौत के बाद परिवार में कोहराम में मचा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं पीड़ित परिवार ने विभाग से मुआवजे की मांग की है. वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की विभागीय जांच भी की जा रही है.
पिथौरागढ़ में करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - Death OF electric shock - DEATH OF ELECTRIC SHOCK
Lineman Died Electric Shock पिथौरागढ़ के गुरना में विद्युत वायर बदलते समय लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं परिजनों ने विभाग से मुआवजे की मांग की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jul 17, 2024, 7:36 AM IST
खंभे पर वायर बदलते समय हुआ हादसा:बताया जा रहा है कि गुरना निवासी ललित सामंत (35) धनोड़ा क्षेत्र में बिजली के खंभे पर सर्विस वायर बदलने गया था. बिजली लाइन में आए करंट से वह खंभे से सीधे सड़क पर गिर गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने लाइनमैन को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लाइनमैन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों ने ठेकेदार और यूपीसीएल से मुआवजा देने की मांग की है.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग:यूपीसीएल के जेई वरुन सोनी ने बताया कि करंट से संविदा पर कार्यरत लाइनमैन की मौत हुई है. पूरे मामले में भी विभागीय कार्रवाई की जा रही है. बिजली विभाग के अधिकारियों को कहना है कि किन परिस्थितियों में लाइनमैन को करंट लगा है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं मृतक के परिवार वालों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है. विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार लाइनमैन के परिजनों को मुआवजा की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-लालकुआं में करंट लगने से श्रमिक की मौत, परिवार में छाया मातम