संभल : जिले में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली एआरटीओ और तहसील दफ्तर पर गिरी है. बिजली गिरने से दोनों विभागों के उपकरण खराब हो गए. साथ ही इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई. बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से करीब 5 से 7 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है, जबकि उपकरण खराब होने से कामकाज भी प्रभावित हुआ है. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
छत का प्लास्टर गिरकर जमीन पर गिरा :जानकारी के मुताबिक, बीती रात संभल सदर इलाके में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई. यह आकाशीय बिजली सदर तहसील और एआरटीओ दफ्तर पर गिरी, जिससे दफ्तरों में रखे मशीन व उपकरण खराब हो गए. एआरटीओ प्रशासन डॉ. प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि रात के वक्त आकाशीय बिजली गिरने से उनके ऑफिस में रखे कंप्यूटर, एसी और सीसीटीवी कैमरे सहित तमाम मशीनी उपकरण खराब हो गए. इसके अलावा इंटरनेट सेवा भी ठप हो गई. उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली इतनी तेज गति से गिरी की उनके कार्यालय परिसर की छत का प्लास्टर भी टूटकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद शुक्रवार सुबह जब कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी लगी.