नई दिल्ली:बीते तीन दिन से उमस ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया है. बुधवार को भी दिन भर लोग उमस से बेहाल रहे. हालांकि दोपहर बाद हवाएं चलने से मामूली राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार, 18 जुलाई को दिल्ली में रिमझिम बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की उम्मीद है.
दिल्ली में 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान
इस पूरे सप्ताह के मौसम पर नजर डालें तो राजधानी में पूरे सप्ताह हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में आज यानी 18 जुलाई को हल्की से तेज बारिश हो सकती है. उसके बाद 19 जुलाई से 22 जुलाई तक फिर से हल्की बरसात का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
दिल्ली में 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान (IMD) यह भी पढ़ें-क्या बारिश में भीगने से तबीयत खराब हो जाती है, यह तरीका आजमाएं... नहीं होगी कोई समस्या
दिल्ली का AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 88, गुरुग्राम में 99, गाजियाबाद 80, ग्रेटर नोएडा में 154 और नोएडा में 74 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 9 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर 200 के बीच में बना हुआ है. सिरी फोर्ट में 111, पंजाबी बाग में 106, द्वारका सेक्टर 8 में 112, सोनिया विहार में 104, जहांगीरपुरी में 114, नरेला में 127, मुंडका में 137, आनंद विहार में 137, चांदनी चौक में 127 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में उमस भरी गर्मी, बारिश न होने से लोग बेहाल, जानिए- मौसम विभाग ने कब जताई बारिश की संभावना