उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार, तापमान में होगी वृद्धि, प्रयागराज रहा सबसे अधिक गर्म - UP News

यूपी के मौसम में हल्का परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान विभाग (Light rain expected in some districts) के अनुसार, अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज होगी.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 2:00 PM IST

लखनऊ :आने वाले दो दिनों के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में हल्का परिवर्तन होगा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज होगी. वर्तमान समय में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अब धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होना शुरू हो जाएगी.

कल होगी हल्की बारिश :मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार,पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 19 व 20 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, मिर्जापुर, चित्रकूट व गाजीपुर जिले में छुटपुट बारिश होने के आसार हैं. उसके बाद से मौसम फिर शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहने से अधिकतम न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है.

प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला :पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा. आसमान साफ रहा, धूप खिली रही. उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 34.01 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी जिले में 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में रविवार को आसमान साफ रहा. धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जोकि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार को मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : जिले में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गोरखपुर :जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आगामी दो दिनों के बाद उत्तर प्रदेश में अधिकतम न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से 19 व 20 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.

यह भी पढ़ें : यूपी में मौसम का यूटर्न, अगले दो दिन बारिश के आसार, गर्मी करेगी बेहाल

यह भी पढ़ें : यूपी में दो दिन बाद से गर्मी का सितम, 3 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ेगा पारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details