बालोद :बालोद जिले में धान खरीदी तेजी से चल रही है अब तक 3 लाख 55000 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. लेकिन उठाव काफी धीमा होने के कारण यहां पर अभी से ही शॉर्टेज की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं जिला खाद्य विभाग ने बताया कि मिलर अब पंजीयन कर रहे हैं तो डीओ भी काटना शुरू हो चुका है. अब तेजी से परिवहन हो पाएगा. आपको बता दें कि इस सत्र जब से धान खरीदी की शुरुआत हुई है. तब से ही मिलर हड़ताल पर थे. जिसके कारण काफी समस्या का सामना धान खरीदी में करना पड़ा.
हड़ताल समाप्त होने से उठाव में आई तेजी :जिला खाद्य अधिकारी तुलसीराम ठाकुर ने बताया कि बालोद जिले के राइस मिल संचालकों की राज्य शासन से सहमति बनने के बाद से हड़ताल खत्म हो चुका है. इसके बाद मिलर अब कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कर रहे हैं. पूरे बालोद जिले से अब तक 86 राइस मिलर कस्टम मिलिंग के लिए पंजीयन कर चुके हैं.
पहले ही धान संग्रहण केंद्र में व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया गया था ताकि धान को स्टॉक करके रखा जा सके. अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं. धान खरीदी चल रहा है. इसके साथ-साथ परिवहन भी शुरू हो चुका है. जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया के साथ-साथ भौतिक सत्यापन करके सारा काम शुरू किया गया. शनिवार से मिलरों का काम शुरू हो चुका है-तुलसीराम ठाकुर,जिला खाद्य अधिकारी