फर्रुखाबाद : जिले की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल ने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी. कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं सूचना पर सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचीं.
फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली (56) ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली हिमाचल प्रदेश के जबल जमरोट सोलन के रहने वाले थे. डीआर कंडोली फतेहगढ़ कोतवाली के कैंट आफीसर्स के सरकारी आवास ईडब्लूटी 4/2 में रहते थे. सोमवार को काफी देर तक जब वह आवास से बाहर नहीं निकले तो अधिकारियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय, फतेहगढ़ कोतवाल गाेविंद हरि वर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी.