उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में लेफ्टिनेंट कर्नल ने सरकारी आवास में कर ली खुदकुशी, वर्दी में मिला शव - FARRUKHABAD NEWS

Farrukhabad News : हिमाचल प्रदेश के सोलन में रहता है परिवार, परिजनों ने कहा-काफी परेशान रहते थे.

लेफ्टिनेंट कर्नल की फाइल फोटो
लेफ्टिनेंट कर्नल की फाइल फोटो (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2024, 8:00 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले की फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल ने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में जान दे दी. कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं सूचना पर सीओ सिटी एश्वर्या उपाध्याय फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचीं.

फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा ने बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली (56) ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली. लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली हिमाचल प्रदेश के जबल जमरोट सोलन के रहने वाले थे. डीआर कंडोली फतेहगढ़ कोतवाली के कैंट आफीसर्स के सरकारी आवास ईडब्लूटी 4/2 में रहते थे. सोमवार को काफी देर तक जब वह आवास से बाहर नहीं निकले तो अधिकारियों ने मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी. घटना की जानकारी होते ही सीओ सिटी ऐश्वर्य उपाध्याय, फतेहगढ़ कोतवाल गाेविंद हरि वर्मा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर सूचना परिजनों को दी.

फतेहगढ़ कोतवाल गोविंद हरि वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम हाउस में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे. पिता की मौत की सूचना पर पुत्र आयुष राजपूत मौके पर पहुंचे. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि वह काफी परेशान रहते थे. अभी तक कोई खास कारण पता नहीं लगा है. लेफ्टिनेंट कर्नल डीआर कंडोली के बच्चे बाहर पढ़ाई करते थे. पुलिस के मुताबिक, उनके चार बच्चे हैं और पत्नी हैं जो कि हिमाचल प्रदेश में रहते हैं. अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है.

यह भी पढ़ें : सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल से रेप: आरोपी भी आर्मी अफसर, शादी का झांसा दे बनाए रिलेशन; VIDEO वायरल करने की धमकी

यह भी पढ़ें : रिहा होने से एक दिन पहले जेल में फुटवियर कंपनी के मालिक रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, जानिए क्या था मामला - AGRA NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details