उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेल्थ इंश्योरेंस-शेयर मार्केट में निवेश पर दोगुने मुनाफे का लालच देकर ठेकेदार से 1 करोड़ 60 लाख की ठगी - CHEATING RS 1 CRORE FROM CONTRACTOR

मिर्जापुर में साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस कर रही मामले की जांच.

ETV Bharat
मिर्जापुर में ठेकेदार से 1 करोड़ 60 लाख की ठगी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 12:48 PM IST

मिर्जापुर :ठेकेदार उदय शंकर सिंह के 1 करोड़ 60 लाख रुपये साइबर ठगों ने उड़ा दिए. बिना जान-पहचान के ही विभिन्न मोबाइल नंबरों से फोन कर उन्हें एक बीमा कंपनी के हेल्थ इंश्योरेंस और शेयर मार्केट में निवेश करने पर दोगुने मुनाफे का झांसा दिया. ठगों ने करीब 5 साल तक उन्हें अपना शिकार बनाया. एसपी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मिर्जापुर कटरा क्षेत्र के पटेल नगर जेपी पुरम कॉलोनी अनगढ़ रोड BSNL एक्सचेंज के पास रहने वाले उदय शंकर सिंह ठेकेदार हैं. उदय शंकर के मुताबिक उनके नंबर पर 2019 से फोन आ रहे थे. बीमा के साथ ही लाइफ इंश्योरेंस के जरिए उनका भरोसा जीतकर ठगों ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

आरोप है कि साल 2019 से लेकर अब तक ठगों ने कई किस्तों में उनसे 1 करोड़ 60 लाख रुपए ठग लिए. उदय शंकर ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को पत्र सौंपकर साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साइबर थाने की पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर काम शुरू कर दिया है.

उदय शंकर सिंह का एक खाता SBI डंकीगंज मिर्जापुर में है. दूसरा खाता PNB बैंक बदली कटरा मिर्जापुर में है. 24 दिसंबर 2019 को एक अनजान नंबर से फोन आया. उन्होंने उस व्यक्ति से बात की तो उसने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के बारे में बात कर पहले तो हेल्थ इंश्योरेंस कराया. एजेंट से कभी उदय शंकर सिंह नहीं मिले.

अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उदय शंकर से शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए और पैसा दोगना करने का लालच देकर विश्वास में लेकर 2019 से 2021 तक कुल 20 लाख 38646 ठग लिए, फिर 2023 में 31 लाख 26734 रुपए लिए, 2024 में 54 लाख 58722 रुपए विभिन्न पेमेंटों के माध्यम से शंकर सिंह ने ट्रांजेक्शन किया.

30 दिसंबर 2024 तक कुल एक करोड़ 60 लाख रुपए भुगतान करने के बाद इनको लगा कि ठगी के शिकार हो गए. ठगों ने उदय शंकर सिंह से नोएडा के बैंक में अपने पैसे मंगाए हैं अब 62 वर्षीय उदय शंकर सिंह हैरान और परेशान हैं. मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि एक एप्लीकेशन ठगी का आया हुआ है. साइबर थाने को निर्देशित कर दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें :फिरोजाबाद में CBI ने सहायक पोस्टमास्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, TDS निकालने के लिए मांगी घूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details