लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायती राज विभाग पहले 22000 ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी बनाएगा, जिसमें हर विषय की किताब मौजूद होंगी. डिजिटल तकनीक के साथ-साथ लाइब्रेरी सभी सुविधाओं से लैस होगी. इसकी मदद से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवा अपना भविष्य बेहतर बना सकेंगे. उत्तर प्रदेश पंचायती राज के निदेशक अटल कुमार राय ने बताया कि ग्राम पंचायत में लाइब्रेरी की स्थापना के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और संभल जिलों में आयुक्तों ने ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी बनाने की पहल की है. इसकी काफी सराहना हो रही है.
पंचायती राज की योजना का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जिन पंचायत घरों में तीन से ज्यादा कमरे हैं. उनमें से एक कमरे को लाइब्रेरी का रूप दिया जाएगा. इसके लिए कोई भवन निर्माण नहीं होगा. न ही कोई भूमि आवंटित की जाएगी. पंचायत घरों में ही लाइब्रेरी की स्थापना होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे तकरीबन 22000 पंचायत घरों को चिन्हित कर लिया गया है. पहले इनमें लाइब्रेरी की स्थापना होगी. इन लाइब्रेरी में एक एलईडी स्क्रीन, दो टैबलेट और 50% किताबें नेशनल बुक ट्रस्ट के जरिए दी जाएगी. बाकी 50% किताबें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी, जो कमेटी स्थानीय लोगों की मदद से किताबों को चिन्हित करके लाइब्रेरी के लिए खरीदेगी.