दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एलजी ने गोलाकुआं तेहखण्ड का किया दौरा, कहा- देश की राजधानी में नागरिकों की ऐसी दुर्दशा शर्मनाक! - Delhi LG again draws CMs attention

LG VK Saxena visited Golakuan Tehkhand : दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना बीते कुछ दिनों से दिल्ली के सीएम केजरीवाल को उनका दायित्व याद दिलाते हुए दिल्ली के लोगों की बदहाली दिखा रहे हैं. इसी क्रम में उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए दिल्ली के लोगों की समस्याओं को दिखाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 9, 2024, 2:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गोलाकुआं तेहखण्ड स्थित जेजे कलस्टर और संजय कॉलोनी, ओखला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां रह रहे लोगों की परेशानियों को सुना और सरकार को घेरते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दिल्ली में बदहाली से जी रहे लोगों की तस्वीरें साझा की.

उन्होंने ट्वीट किया कि, 'दिल्ली के हर हिस्से से लगातार जनसुविधाओं के अभाव की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं. इसी संदर्भ में कल गोलाकुआं तेहखण्ड स्थित JJ Cluster तथा संजय कॉलोनी, ओखला जाकर वहां से जमीनी हकीकत को देखा. अकर्मण्यता और संवेदनहीनता का इससे अधिक ज्वलंत उदाहरण नहीं मिल सकता. उन्होंने आगे लिखा कि 'यहां के हजारों लोग गंदे बदबूदार नालों, जर्जर हालत में पड़े घरों में, कचरे के ढेर, नालों से निकले गाद और बीमारियों के बीच जीवन बसर करने को मजबूर हैं. शर्मनाक है कि देश की राजधानी में अपने नागरिकों की ऐसी दुर्दशा वर्षों से उपेक्षा की वजह से हो रही है.'

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार के शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के दो सदस्यों को LG ने किया बर्खास्त, जानें वजह

उपराज्यपाल ने व्यंग करते हुए लिखा है कि, 'लाख सोने के फ्रेम में मढ़ दो! आईना झूठ बोलता ही नही.' इस दौरे के बाद विनय कुमार ने DUSIB, DSIIDC, MCD और अन्य सभी संबंधित विभागों को बस्ती की साफ सफाई और जरूरी सुविधाऐं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया है कि इस गंभीर विषय पर संज्ञान लें.

यह भी पढ़ें-एलजी वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल में बंद गरीब कैदियों की आर्थिक मदद के लिए कमेटी के गठन को दी मंजूरी, मिलेगा ये फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details