दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'LG साहब ने नहीं दी कोई गाली, सफेद झूठ का क‍िया पर्दाफाश', आत‍िशी के आरोपों पर एलजी ऑफ‍िस का जवाब - DELHI WATER CRISIS - DELHI WATER CRISIS

पेयजल संकट के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एलजी ऑफ‍िस के बीच आरोप-पत्यारोप का दौर जारी है. अब आतिशी के आरोपों पर एलजी ऑफ‍िस ने जवाब दिया और कहा LG साहब ने कोई गाली नहीं दी, स‍िर्फ सफेद झूठ का पर्दाफाश क‍िया है.

आत‍िशी के आरोपों पर एलजी ऑफ‍िस का जवाब
आत‍िशी के आरोपों पर एलजी ऑफ‍िस का जवाब (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 12, 2024, 10:52 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की जल मंत्री आत‍िशी ने एलजी ऑफ‍िस पर सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर पोस्‍ट शेयर कर गंभीर आरोप लगाए हैं. आत‍िशी ने आरोप लगाया क‍ि आज LG ऑफिस ने सभी पत्रकारों को एक प्रेस रिलीज भेजा, ज‍िसमें मुझे बहुत गालियां दी गई है. इन आरोपों पर अब उपराज्‍यपाल कार्यालय की ओर र‍िपोस्‍ट कर जवाब द‍िया गया है. एलजी हाऊस ने स्‍पष्‍ट क‍िया है क‍ि मंत्री जी, LG साहब ने आपको कोई गाली नहीं दी है.

LG कार्यालय की तरफ से आगे कहा गया है क‍ि, आपके द्वारा कल उनको दी गयी गालियों व सफेद झूठ का बकायदा साक्ष्य समेत खंडन कर, आदतन दिल्ली के लोगों को भ्रमित करने का पर्दाफाश किया. उन्हे अभी भी आशा है कि आप दिल्ली में पानी की चोरी व बर्बादी रोक लोगों को पानी देंगी. एलजी हाऊस की तरफ से मंत्री के आरोपों पर द‍िए जवाब से साफ हो गया है क‍ि एक बार फ‍िर से उपराज्‍यपाल और सरकार के बीच पानी के मुद्दे पर टकराव तेज हो गया है.

बता दें, मंत्री आत‍िशी ने एलजी हाऊस पर आरोप लगाते हुए ल‍िखा था- 'मैं LG साहब से हाथ जोड़ के इतना ही कहूंगी- मुझे पता है कि आप और भाजपा वाले हमसे बहुत नफरत करते हैं, क्योंकि दिल्ली वाले बार-बार अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को भारी बहुमत से मुख्यमंत्री बनाते हैं. लेकिन हमसे नफरत करते करते, आपको दिल्ली वालों से नफ़रत हो गई है.

मंत्री आत‍िशी ने आगे यह भी कहा क‍ि आपने हमें जितनी गालियां देनी हैं, दे दीजिए. आपने हमें जितना बुरा भला कहना है, कह लीजिए. लेकिन हमसे नफरत की वजह से आप दिल्लीवालों के हक का पानी मत रुकवाइये. दिल्ली वाले पानी की कमी से बहुत परेशान हैं. अगर हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्ली को पानी दे देगी, तो सभी दिल्लीवालों को आराम मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details