हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम ने बिगाड़ी सेब सीजन की चाल, पिछले साल के मुकाबले मंडियों में पहुंची इतने लाख कम पेटियां - Less Apple Production in Himachal - LESS APPLE PRODUCTION IN HIMACHAL

Himachal Apple production decrease: हिमाचल प्रदेश में इस बार मौसम में आए उतार चढ़ाव और समय पर बारिश न होने के चलते सेब के उत्पादन पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है. मौसम की मार से न सिर्फ सेब का साइज कम हुआ है, बल्कि इस बार उत्पादन भी काफी कम हुआ है.

Himachal Apple production decrease
हिमाचल में मौसम की मार से घटा सेब उत्पादन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 11:26 AM IST

शिमला: मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर हिमाचली सेब पर साफ नजर आ रहा है. प्रदेश सहित बाहरी राज्यों की मंडियों में अभी हिमाचली सेब की महक फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है. देशभर में फल राज्य के नाम से विख्यात हिमाचल में पहले सर्दियों के मौसम में अच्छी बारिश और बर्फबारी नहीं हुई. जिससे सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर्स पूरे नहीं हुए. इसके बाद सेब में फ्लावरिंग के समय मौसम खराब रहा और मौसम के उतार चढ़ाव के चलते फ्रूट सेटिंग कम हुई. वहीं, गर्मियों में समय पर पर्याप्त बारिश ने होने के कराण सेब का साइज और क्वालिटी प्रभावित हुई है. जिससे इस बार सेब का उत्पादन अनुमान से भी कम रहने के आसार हैं. हिमाचल में अभी तक सेब सीजन रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. इसकी गवाही खुद सरकारी आंकड़ें दे रहे हैं. अभी तक प्रदेश सहित बाहरी राज्यों की मंडियों में पिछली साल की तुलना में सेब की 9,77,220 पेटियां कम पहुंची हैं.

अभी मंडियों में पहुंची 16,58,313 पेटियां

हिमाचल में अगस्त के दूसरे सप्ताह तक सेब सीजन अपनी रफ्तार पकड़ लेता था, लेकिन फ्रूट का साइज न बनने से सेब सीजन अब गति नहीं पकड़ पाया है. प्रदेश सहित देश की विभिन्न मंडियों में 12 अगस्त तक 16,58,313 पेटियां सेब की पहुंची हैं. इसमें प्रदेश में स्थित विभिन्न मंडियों में 11,08,591 पेटियां और बाहरी राज्यों की मंडियों में 5,49,722 पेटियां सेब पहुंचा है. जो कि पिछले साल के मुकाबले में 9,77,220 पेटियां कम हैं. साल 2023 में 12 अगस्त तक मंडियों में 26,35,533 पेटियां सेब पहुंच चुका था. इसमें प्रदेश की विभिन्न मंडियों में 16,78,331 और बाहरी राज्यों की मंडियों में 9,57,202 पेटियां सेब पहुंचा था.

एक दिन में मंडियों में पहुंची इतनी लाख पेटियां

हिमाचली सेब की मंडियों में खूब डिमांड रहती है. मंडियों में पहुंचते ही हिमाचली सेब हाथों हाथ बिक जाता है. इस बार प्रदेश में पहले ही सेब का उत्पादन कम रहने का अनुमान लगाया गया है. इस पर मौसम में हो रहे बदलाव ने सेब सीजन की चाल ही बिगाड़ कर रख दी है. हालांकि दो से तीन दिनों से मंडियों में पहुंचने वाली सेब की पेटियों के आंकड़ों में सुधार हो रहा है. यह ऐसे कि 8 अगस्त को एक ही दिन में प्रदेश सहित देश की विभिन्न मंडियों में 1,08,505 पेटियां सेब पहुंचा था. वहीं, 12 अगस्त को एक ही दिन में मंडियों में 1,84,108 पेटियां सेब पहुंचा था. इसमें प्रदेश की विभिन्न मंडियों में 1,13,591 पेटियां सेब बिकने के लिए लाया गया था. वहीं, बाहरी राज्यों की मंडियों में सेब की 70,517 पेटियां भेजी गई थीं.

इस साल इतनी सेब पेटियों का अनुमान

प्रदेश भर में सेब पैदावर करने वाले जिलों से प्राप्त हुई रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 2,91,42,800 पेटियां सेब उत्पादन रहने का अनुमान लगाया गया है. इसमें सबसे अधिक सेब जिला शिमला में 1,60,99,550 पेटियां होने की संभावना है. प्रदेश में जिला शिमला में सेब की सबसे अधिक सेब पैदावार होती है. इसके अलावा कुल्लू जिले में 62,70,600 सेब पेटियां और किन्नौर जिले में 33,32,200 सेब की पेटियां होने का अनुमान है. वहीं, मंडी जिले में 24,47,250 सेब पेटियां, चंबा जिले में 5,98,150 सेब पेटियां, सिरमौर जिले में 3,09,400 सेब पेटियां, लाहौल स्पीति जिले में 64,050 सेब पेटियां, कांगड़ा में जिले 15,000 सेब पेटियां, सोलन जिले में 4,900 सेब पेटियां, बिलासपुर जिले में 1300 सेब पेटियां, हमीरपुर जिले में 350 सेब पेटियां और ऊना जिले में सबसे कम 50 पेटियां सेब उत्पादन रहने का अनुमान लगाया गया है.

हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन का अनुमान
जिला अनुमानित सेब पेटियां- 2024
शिमला 1,60,99,550
कुल्लू 62,70,600
किन्नौर 33,32,200
मंडी 24,47,250
चंबा 5,98,150
सिरमौर 3,09,400
लाहौल स्पीति 64,050
कांगड़ा 15,000
सोलन 4,900
बिलासपुर 1300
हमीरपुर 350
ऊना 50

ये भी पढ़ें: मौसम की मार से फीकी पड़ी हिमाचली सेब की मिठास, फल राज्य में अनुमान से भी कम उत्पादन रहने के आसार

ये भी पढ़ें:बागवानों पर भी बरपा आसमानी कहर, पेड़ों से झड़े सेबों का लगा ढेर, अब HPMC खरीदेगा ये सेब

ये भी पढ़ें: शिमला में आसमानी आफत बागवानों के लिए भी लाई तबाही, हर तरफ बिखर गए सेब ही सेब

ये भी पढ़ें: सेब सीजन में ट्रक चालकों को बड़ा तोहफा, स्पेशल रोड टैक्स में दी गई छूट

ये भी पढ़ें: इस बार 6 सालों में सबसे कम सेब के उत्पादन की संभावना, मौसम की मार बागवान बेहाल

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 हजार करोड़ की आर्थिकी पर संकट, इस बीमारी की चपेट में आए सेब के बगीचे

ये भी पढ़ें: मानसून ने दिया 'धोखा'! सूख गए 25 हजार सेब के पौधे, बागवानों को 12 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 5 हजार करोड़ की आर्थिकी पर पड़ी मौसम की मार, इस बार सेब के कम उत्पादन के आसार

ये भी पढ़ें: देश भर में इस बार महंगा बिकेगा सेब! हिमाचल में 3 करोड़ पेटियों से कम उत्पादन का अनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details