रायगढ़:वन विभाग रायगढ़ की टीम ने सत्तीगुड़ी चौक स्थित एक मकान से तेंदुए की खाल बरामद की है. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने ये कार्रवाई की. तेंदुए का खाल के साथ एयर पिस्टल भी बरामद किया गया है.
तेंदुए की खाल घर से बरामद: रायगढ़ वन विभाग की टीम को कुछ दिनों पहले मुखबिर से सूचना मिली कि सत्तीगुड़ी चौक में स्थित एक घर में तेंदुए की खाल रखी हुई हैं. घर आकाश वर्मा का है. जो व्यापारी है. मुखबिर की सूचना पर वन मंडल अधिकारी के निर्देश पर आकाश वर्मा के नाम पर सर्च वारंट जारी किया. गुरुवार को टीम घर पहुंची. घर में आकाश वर्मा नहीं था. घर के दूसरे लोग मौजूद थे, जिनसे पूछताछ करने के बाद घर में छानबीन की गई. इस दौरान तेंदुए की सिर से पूंछ तक की खाल बरामद हुई. एयर पिस्टल भी बरामद की गई.