शिवपुरी। जिले की करैरा विधानसभा के नरवर-सतनबाड़ा रोड पर राहगीरों को तेंदुआ नजरा आया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. तेंदुआ मड़ीखेड़ा के अटल सागर बांध के पास शिकार की तलाश में घूम रहा था. इस घटना को एक राहगीर ने कैमरे में कैद कर लिया. इस रास्ते पर रात के समय अक्सर तेंदुए को शिकार की तलाश में घूमता हुआ देखा जाता है. इसी वजह से इस रास्ते पर रात में गुजरने वाले राहगीरों में उत्सुकता बनी रहती है.
सड़क पर घूमते दिखा तेंदुआ
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के निवासी रशीद खान अपने मित्र के साथ नरवर से शिवपुरी वापस आ रहे थे. इसी दौरान उन्हें नरवर-सतनबाड़ा मार्ग पर स्थित अटल सागर बांध की ओर मुड़ने वाले रास्ते पर एक तेंदुआ दिखाई दिया. वह सड़क पार कर रहा था. तेंदुआ काफी देर तक सड़क किनारे चलता रहा, फिर कुछ देर बाद झाड़ियों के अन्दर चला गया. तेंदुए की इस पूरी मूवमेंट को राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़े: |